शनिदेव मंदिर में लगाया वैक्सीनेशन कैंप, 240 व्यक्तियों का टीकाकरण

श्री शनिदेव मंदर परिसर में समाज सेवी संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन का 33 वां कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:41 PM (IST)
शनिदेव मंदिर में लगाया वैक्सीनेशन कैंप, 240 व्यक्तियों का टीकाकरण
शनिदेव मंदिर में लगाया वैक्सीनेशन कैंप, 240 व्यक्तियों का टीकाकरण

संवाद सहयोगी, रूपनगर : श्री शनिदेव मंदर परिसर में समाज सेवी संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन का 33 वां कैंप लगाया गया। सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार की देखरेख में एवं एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी की अध्यक्षता में लगाए गए इस कैंप का उदघाटन समाज सेवी अनिल कुमार कक्कड़ व उनकी पत्नी द्वारा किया गया।

रूबी के अनुसार कैंप दौरान सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग रूपनगर की टीम द्वारा 240 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। लाइफ सेवियर होम हैल्थ केयर सर्विस रूपनगर की टीम द्वारा अमनदीप कौर के नेतृत्व में 130 व्यक्तियों की जहां मुफ्त शूगर जांच की गई वहीं ब्लड प्रेशर की भी मुफ्त जांच की गई। इस कैंप की सफलता में हरीश चोपड़ा सहित शादी ला, एडवोकेट धर्मपाल, राजेश भाटिया, जगदीश तलूजा, रीटा कपिला, सुदेश कांता, सुरिदर सैनी, राकेश शर्मा, रूप चंद, काका धवन, जोगिदर कुमार, मनी मेहता, राज कुमार भल्ला, राज कुमार सिक्का, तेजिदर आदि ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी