गांव पपराला में लगाए कैंप में 190 को लगा टीका

गांव पपराला की धर्मशाला में समाज सेवी संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसाय़टी द्वारा 36 वां सफल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 04:13 PM (IST)
गांव पपराला में लगाए कैंप में 190 को लगा टीका
गांव पपराला में लगाए कैंप में 190 को लगा टीका

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव पपराला की धर्मशाला में समाज सेवी संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसाय़टी द्वारा 36 वां सफल कैंप लगाया गया।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार की देखरेख में एवं एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी की अध्यक्षता में लगाए गए इस कैंप का उदघाटन रूपनगर जिले के पूर्व सिविल सर्ज-न डा. सुरजीत सिंह द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 190 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। रूबी ने बताया कि इस कैंप में बुजुर्गों व बीमारों को लाने व वापिस छोड़ने के लिए संस्था की तरफ से मुफ्त वाहन सेवा भी उपलब्ध करवाई गई है। इस कैंप के दौरान अमनदीप कौर के नेतृत्व में 108 व्यक्तियों की जहां मुफ्त शूगर जांच की गई वहीं ब्लड प्रेशर की भी मुफ्त जांच की गई। इस कैंप की सफलता में गांव के सरपंच जसवीर सिंह सहित मोहन सिंह, महिदर सिंह, सेवा सिंह, सुरिदर सिंह मनिदर सिंह पंच, मनजीत सिंह पंच, गुरदीप सिंह व कमलेश रानी एवं गांव की पूरी पंचायत ने विशेष योगदान दिया जबकि सभी का चरणजीत सिंह रूबी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी