सफाई व्यवस्था चरमराई, प्रबंधन करे कार्रवाई

भाखड़ा पावर इंप्लाइज यूनियन ने मंगलवार को बैठक कर पावर विंग कर्मचारियों के लिए बने मकानों की बदतर हालत पर चिंता व्यक्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 10:18 PM (IST)
सफाई व्यवस्था चरमराई, प्रबंधन करे कार्रवाई
सफाई व्यवस्था चरमराई, प्रबंधन करे कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा पावर इंप्लाइज यूनियन ने मंगलवार को बैठक कर पावर विंग कर्मचारियों के लिए बने मकानों की बदतर हालत पर चिंता व्यक्त की है। बैठक यूनियन की सेंटर कौंसिल के प्रधान सतपाल शर्मा, पैटर्न गुरशरणजीत सिंह, जेनरेशन विंग के प्रधान दविंदर गाधी, सचिव गुरमेल मेहरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी ने बीबीएमबी के खंडहर बनते जा रहे मकानों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराने पर चिंता जताई गई। उन्होंने कहा कि इन हालातों में मात्र 35 पैसे प्रति यूनिट लागत वाली बिजली पैदा करने वाले पावर विंग के कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी प्रबंधन से उनके संगठन की यह माग है कि कालोनी के दो मकानों को एक करना, सभी मकानों की जल्द रेनोवेशन करना, भाखड़ा बाध में बंद पड़ी कैंटीन को चालू करना तथा कामन बस को फिर से नए ड्राइवर की व्यवस्था करके चलाने के अलावा स्वच्छता व सफाई व्यवस्था के जरूरी प्रबंधों की दिशा में जल्द आदेश जारी किए जाने चाहिए। यूनियन ने भाखड़ा बाध के चीफ इंजीनियर (उत्पादन) व डिप्टी चीफ इंजीनियर की ओर से कर्मचारियों को ट्रेड टेस्ट में प्रमोट करना, माली व चौकीदार श्रेणी को प्लंबर व पेंटर बनाना, चौकीदार व टीमेट से पंप ड्राइवर व इलेक्ट्रिशियन बनाने को लेकर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह मागें उनके संगठन के प्रयासों से ही पूरी हो सकीं हैं। अब आचार संहिता के कारण 17 फरवरी तक रुकी हुई इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल व सिविल ट्रेड की पदोन्तिया जल्द की जाएं। यदि पावर विंग कर्मचारियों की कालोनी का जल्द सुधार नहीं किया गया, तो उनके संगठन को संघर्ष के लिए उतारू होना पड़ेगा। बैठक में यूनियन के नसीब सिंह, जसमेर राणा, स्थानीय प्रधान राजेश ठाकुर, अशीष बाबा, राजेंद्र कुमार, तरुण छावड़ा, अश्रि्वनी कुमार, रविंद्र कुमार, जसविंदर बिट्टा, हरेंद्र कुमार, राजा, जीवन कुमार, बलदेव सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह व सुनील कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी