काले झंडों के साथ किया प्रदर्शन

बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन ने शुक्रवार को भाखड़ा बांध के स्थापना दिवस पर पहुंचे अधिकारियों के समक्ष काले झंडों के साथ रोष प्रदर्शन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:34 PM (IST)
काले झंडों के साथ किया प्रदर्शन
काले झंडों के साथ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नंगल: बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन ने शुक्रवार को भाखड़ा बांध के स्थापना दिवस पर पहुंचे अधिकारियों के समक्ष काले झंडों के साथ रोष प्रदर्शन किया । संगठन के पदाधिकारियों सन्नी कुमार, धीरज, सुरेश कुमार व राज कुमार ने कहा कि लंबे समय से डेलीवेज पर काम करते आ रहे मेहनतकश कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि झूठे आश्वासनों के चलते उनके संगठन को मजबूरन काले झंडों के साथ रोष प्रदर्शन करना पड़ा है। स्थानीय मैनेजमेंट जरूरी कार्य ठेकेदारों से करवा रही है, जिससे डेलीवेज पर काम करते आ रहे कर्मचारियों को रोटी रोजी के लाले पड़ चुके हैं। यह अन्याय पूर्ण है कि डेलीवेज पर लगातार काम लेने को लेकर भी कर्मचारियों को रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बढ़ती जा रही महंगाई के चलते कम वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों को अपने परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो चुका है। इस मौके पर अनिल कुमार, इंदर, राज, कमल देव, चेत राम, राम मिलन, गंगा राम, हरविदर सिंह, रघबीर सिंह आदि सहित करीब 58 कर्मचारियों ने मैनेजमेंट को लिखित ज्ञापन भी सौंपा है। रोष प्रदर्शन के दौरान बीबीएमबी के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक के प्रधान सतनाम सिंह लादी, विनोद राणा, अशोक अंगरीश, बलबीर संगेलिया,संगेलिया, दलजीत सिंह व अन्यों ने संघर्ष को जायज मानते हुए कहा कि डेलीवेज कर्मचारियों के सभी मसले पूरी तरह से जायज है। इसलिए उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इंटक भी इन सभी मसलों के समाधान के लिए लगातार भलाई संगठन को अपना सहयोग जारी रखेगी।

chat bot
आपका साथी