17 दिन में 2853 केस, 59 की मौत

जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिताएं बढ़ा दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:30 PM (IST)
17 दिन में 2853 केस, 59 की मौत
17 दिन में 2853 केस, 59 की मौत

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिताएं बढ़ा दी हैं। हालात ये हैं कि मई माह में अब तक जितने केस आ चुके हैं, वह अपने आप में रिकार्ड है। 17 मई तक जिले में 2853 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 2298 कोरोना को हराकर इस माह स्वस्थ भी हुए हैं। पिछले साल 2020 के मार्च से लेकर दिसंबर माह की 31 तारीख तक कुल 3526 संक्रमित मिले थे। यह आंकड़ा मई माह के 17 दिन के आंकड़े से मात्र 673 मामलों में कम हैं। इस साल मई माह में 59 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। सोमवार को जिले में जहां 159 नए केस आए हैं, वहीं दो कोरोना पीड़ितों की मौत हो भी हो गई। मरने वालों में तहसील मोरिडा के गांव कजौली की 60 साल की बुजुर्ग महिला और नूरपुरबेदी खुर्द का 75 साल का पुरुष शामिल है। रूपनगर के सिविल सर्जन डा.दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि जिले में सोमवार को 289 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं । अब एक्टिव केस 1721 हो गए हैं। अब तक 208473 कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 196064 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव व 1719 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिग है। सोमवार का यहां मिले इतने केस

इलाका संक्रमित

नंगल 54

रूपनगर 48

श्री आनंदपुर साहिब 29

मोरिडा 18

श्री चमकौर साहिब 10

1074 नए सैंपल लिए रूपनगर जिले में सोमवार को 1074 लोगों के नए सैंपल लिए गए हैं। इनमें 357 सैंपल जिला रूपनगर अस्पताल में लिए गए हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1074 सेंपल भेजे गए हैं, जबकि आरएटी 280 और ट्रूनेट के दो टेस्ट किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी