कोरोना के 46 नए केस, दो की गई जान

जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां 46 केस आए वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:53 PM (IST)
कोरोना के 46 नए केस, दो की गई जान
कोरोना के 46 नए केस, दो की गई जान

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां 46 केस आए, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। ब्लाक मुज्जफरपुर की 68 वर्षीय महिला की मौत मोहाली में व बंगा की 85 वर्षीय महिला की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई है। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने कहा कि 46 केस आन से कुल मरीजों का आंकड़ा 8345 पर पहुंच गया है। अब तक 7702 लोग ठीक व 227 लोगों की मौत हो चुकी है। 185285 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिले में इब भी 425 केस एक्टिव हैं और 86086 लोगों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। शुक्रवार को नवांशहर में 18, राहों में एक, बंगा में छह, सुज्जों में एक, मुज्जफरपुर में 15, मुकंदपुर में एक व बलाचौर में 14 केस मिले। कैंप में 20 लोगों ने करवाया टीकाककरण संवाद सहयोगी, काठगढ़: सतलुज दोआबा लिक नहर पर मंड क्षेत्र में गांव एडीपी बेला ताजोवाल के सरपंच अमरजीत सिंह के प्रयास से गांव में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। सरकारी अस्पताल बलाचौर से सेहत विभाग की टीम तथा लोकल डिस्पेंसरी के स्टाफ मेंबर ने इस दौरान 20 लोगों का टीकाकरण किया। सरपंच अमरजीत सिंह ने सेहत विभाग बलाचौर के एसएमओ तथा सारी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सेहत विभाग के स्टाफ में चंदन कुमार, आशा रानी, शीला रानी, मेजर सिंह, जसविदर कौर के अलावा सरपंच अमरजीत सिंह, नंबरदार प्रेम चंद, नंबरदार देसराज आदि उपस्थित थे। मास्क न पहनने पर चालक पर केस दर्ज संवाद सहयोगी, काठगढ: कोरोना नियमों की अवहलेना पर थाना प्रभारी काठगढ़ भरत मसीह ने पुलिस पार्टी सहित शुक्रवार को गांव चाहलां के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान एक टाटा 407 (पीबी-11 पी 2199) जोकि तूड़ी से भरी हुई थी, उसे रोका । चालक ने मास्क नहीं पहना हुआ था। इसके बाद आरोपित पलविदर कुमार वासी नीघी थाना काठगढ़ के खिलाफ सरकारी गाइड लाइन की उल्लंघना करने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी