प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, दोनों गिरफ्तार

चमकौर साहिब क्षेत्र के गांव चूहड़माजरा में रविवार सुबह के समय पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:25 PM (IST)
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, दोनों गिरफ्तार
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, दोनों गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रूपनगर: चमकौर साहिब क्षेत्र के गांव चूहड़माजरा में रविवार सुबह के समय पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस ने कत्ल की गुत्थी को मात्र छह घंटे में सुलझाकर हत्या के आरोपितों को भी काबू कर लिया। पुलिस थाना चमकौर साहिब में गुरमीत सिंह ने बताया कि उसके भतीजे हरजीत सिंह (35) की किसी ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी है। इसके बाद चमकौैर साहिब पुलिस ने इसकी सूचना जिला पुलिस प्रमुख को दी, जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से पड़ताल करते हुए हत्या के इस मामले को सुलझाया। जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी ने कहा कि पुलिस पार्टी ने जब पड़ताल शुरू की, तो सामने आया कि मृतक हरजीत सिंह की पत्नी जसवीर कौर के कंदोला टपरिया के रहने वाले किसी कुलविदर सिंह के साथ प्रेम संबंध हैं। जांच में यह भी सामने आया कि मृतक को अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों के बारे पता चल चुका था, जिसके चलते दोनों में अकसर झगड़ा होता रहता था। पुलिस पार्टी ने कुलविदर सिंह सहित मृतक की पत्नी जसवीर कौर को राउंडअप किया व जब सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने सारा सच उगल दिया। मृतक की पत्नी जसवीर कौर ने बताया कि उसे शक था कि हरजीत सिंह उनके प्यार में हमेशा बाधा बना रहेगा, इसलिए उसने अपने प्रेमी कुलविदर सिंह के साथ मिलकर हत्या की योजना बना डाली। योजना को अंजाम देने व तेजधार हथियार से हत्या के बाद कुलविदर सिंह व जसवीर कौर ने यह ड्रामा रचा कि अधिक शराब पीने के कारण हरजीत सिंह छत से नीचे गिर गया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपितों कुलविदर सिंह व जसवीर कौर को गिरफ्तार करने के बाद उनके द्वारा हत्या के लिए प्रयोग में लाया गया तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को आज अदालत में पेश करने के साथ अगली कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने हत्या की गुत्थी सुलझाने व आरोपितों को हथियार सहित गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी की सराहना की।

chat bot
आपका साथी