वन महोत्सव मनाकर छायादार व सजावट वाले पौधे लगाए

समाजसेवी संस्था लोक भलाई वेलफेयर क्लब ने शहर के अंदर विभिन्न स्थलों पर छायादार व सजावट वाले पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:28 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:28 PM (IST)
वन महोत्सव मनाकर छायादार व सजावट वाले पौधे लगाए
वन महोत्सव मनाकर छायादार व सजावट वाले पौधे लगाए

संवाद सहयोगी, रूपनगर: समाजसेवी संस्था लोक भलाई वेलफेयर क्लब ने शहर के अंदर विभिन्न स्थलों पर छायादार व सजावट वाले पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्लब के अध्यक्ष योगेश कक्कड़ ने शहरवासियों विशेषकर युवा पीढ़ी से पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों के अवैध व अंधाधुंध कटान के चलते मौसम का संतुलन बिगड़ने सहित वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। अगर बढ़ते प्रदूषण वाली समस्या बारे लोग जागरूक नहीं हुए, तो आने वाली पीढि़यों को कई समस्याओं से जूझना होगा। यहां तक कि सांस लेने वाले हर प्राणी के लिए सांस लेना तक कठिन हो जएगा। इसलिए विशेषकर युवा पीढ़ी अपने जन्मदिन के मौके तथा हर त्योहार पर कम से कम एक-एक पौधा जरूर रोपित करें तथा पौधों की संभाल का संकल्प भी लें । इस मौके उन्होंने यह भी बताया कि क्लब 14 अगस्त को शहीद भगत सिंह की याद में विशाल रक्तदान कैंप भी रूपनगर में लगाएगा। इस दौरान उनके साथ नरिदर कुमार सहित पियूष राजपूत, हरमनजोत सिंह, दमनप्रीत सिंह व जीतो छावरी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी