गुरु तेग बहादुर जी के आगमन पर्व को समर्पित एसडीएम ने लगाए पौधे

एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह स्पो‌र्ट्स और कल्चरल क्लब के सहयोग से गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें आगमन पर्व को लेकर चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एसडीएम कन्नू गर्ग ने पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:46 PM (IST)
गुरु तेग बहादुर जी के आगमन पर्व को समर्पित एसडीएम ने लगाए पौधे
गुरु तेग बहादुर जी के आगमन पर्व को समर्पित एसडीएम ने लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री गुरु गोबिद सिंह स्पो‌र्ट्स और कल्चरल क्लब के सहयोग से गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें आगमन पर्व को लेकर चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एसडीएम कन्नू गर्ग ने पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में कोरोनाकाल जैसी नामुराद बीमारी पर काबू पाने के लिए पौधरोपण की बहुत बड़ी जरूरत है। हमें पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल के लिए भी बड़े स्तर पर काम करना चाहिए, जिससे कि भविष्य में फिर ऐसी महामारी न फैले और वातावरण का संतुलन संतुलन कायम रह सके। इससे पहले स्कूल प्रमुख प्रिसिपल सुखपाल कौर वालिया ने उनका स्वागत किया और स्कूल की वातावरण की संभाल संबंधी मुहिम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर क्लब के प्रधान हकीम हरमिदरपाल सिंह मिन्हास सहित नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान महिदर सिंह वालिया व एडवोकेट पाखर सिंह भट्ठल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी