सिविल अस्पताल नंगल में पौधारोपण अभियान शुरू

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत सिविल अस्पताल नंगल में वर्षा ऋतु के मद्देनजर पौधारोपण शुरू अभियान कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:56 PM (IST)
सिविल अस्पताल नंगल में पौधारोपण अभियान शुरू
सिविल अस्पताल नंगल में पौधारोपण अभियान शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल: मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत सिविल अस्पताल नंगल में वर्षा ऋतु के मद्देनजर पौधारोपण शुरू अभियान कर दिया गया है। सिविल अस्पताल के प्रभारी एसएमओ डा. नरेश कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार तथा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के दिशा-निर्देशों से ही वातावरण की स्वच्छता के मद्देनजर पौधे लगाने का काम शुरू किया गया है। अस्पताल के परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे लगाने शुरू किए गए हैं। औषधिय गुणों वाले तथा छायादार पौधे लगाकर लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर ही इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालातों में हम सभी को हरियाली में इजाफा करने के साथ-साथ स्वच्छता का वातावरण पैदा करने में सहयोग देना चाहिए, तभी हम मानव जीवन के लिए सुखद व अनिवार्य अच्छा वातावरण तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में लगाए जाने वाले पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए जा रहे हैं , ताकि उन्हें वृक्ष बनाया जा सके। कार्यक्रम में डा. विक्रम, सुरेंद्र कुमार, हरबख्श सिंह, सुखप्रीत सिंह, गुरविदर सिंह, गुरप्रीत, रतन चंद्र आदि ने भी पौधे लगाने में सहयोग देते हुए यह संकल्प दोहराया कि सभी पौधारोपण के लिए आमजनों को भी लगातार प्रेरित करते रहेंगे। रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना जागरण संवाददाता, रूपनगर: आखिरकार रूपनगर में मानसून ने दस्तक दे ही दी। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार- पांच दिन तक बारिश हो सकती है। सोमवार हुई रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज व कल न्यूनतम तापमान 29 व अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा। उसके बाद दो दिन 16 व 17 जुलाई को बादल छाए रहेंगे। 18 जुलाई को भी बारिश हो सकती है।

chat bot
आपका साथी