7500 पौधे लगाने के अभियान के तहत किया पौधारोपण

भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना में 7500 पौधे लगाने के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के मद्देनजर पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 03:02 AM (IST)
7500 पौधे लगाने के अभियान के तहत किया पौधारोपण
7500 पौधे लगाने के अभियान के तहत किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना में 7500 पौधे लगाने के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के मद्देनजर पौधारोपण किया । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह तथा डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज के अलावा एसई हेडक्वार्टर अरविद शर्मा, डायरेक्टर वाटर रेगुलेशन सीपी सिंह ने कहा कि बीबीएमबी पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष योगदान दे रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही पौधे रोपित कर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया जा रहा है। सभी ने नवनिर्मित भाखड़ा बांध के दमकल विभाग के बगीचे में फलदार औषधीय गुणों वाले तथा छायादार पौधे रोपित कर कहा कि लगाए गए पौधों को सफल बनाने में भी हर नागरिक व कर्मचारी योगदान जारी रखें तभी पौधारोपण अभियान के मकसद को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर इंजी. एसके बेदी, पीएस कटारिया, एसडीओ गुलशन शर्मा, सुखदेव सिंह मराड़, सुरेंद्र धीमान,

रेडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन राज कमल, हरप्रीत कौर, अंजू शर्मा, मीनाक्षी कंबोज, सुनीता, अनु , बबीता गोयल, मीनाक्षी शर्मा, डा. शालिनी चौधरी, प्रेमलता, अनु कटारिया, जेई सुधांशु सिगला, बागवानी विभाग के संजीव शर्मा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी