अच्छे स्वास्थ्य के लिए वातावरण की संभाल जरूरी

रूपनगर के सिविल अस्पताल स्थित जिला ट्रेनिग सेंटर में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 09:45 PM (IST)
अच्छे स्वास्थ्य के लिए वातावरण की संभाल जरूरी
अच्छे स्वास्थ्य के लिए वातावरण की संभाल जरूरी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सिविल अस्पताल स्थित जिला ट्रेनिग सेंटर में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया। इस आयोजन के दौरान सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा के नेतृत्व में जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन भी किया। सेमिनार के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि नए पौधे रोपित करने में जनता की भागीदारी के साथ प्रदूषण को कम करने के लिए नए- नए तरीकों का चयन कर हम सुरक्षित व शुद्ध वातावरण केा बनाए रखने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ सफाई की गतिविधियों को चलाने, कम से कम पानी का प्रयोग कर व उर्जा कुशल उपकरणों का प्रयोग करते हुए आसपास के वातावरण को संभाला जा सकता है। सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड महामारी के इस संकटकाल में विश्वभर के लोगों को आक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है , लेकिन अगर हर किसी ने वातावरण संरक्षण पर ध्यान दिया होता, तो आज शायद आक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। हर किसी को यह मानना होगा कि प्रदूषित वातावरण व आक्सीजन की कमी मानवीय लापरवाही का ही परिणाम हैं । हमें अगर आने वाली पीढि़यों को सुखी जीवन देना है, तो उनके लिए पानी के स्त्रोतों सहित नहरों, दरिया, झीलों व पहाड़ों का संरक्षण करना होगा। इस सेमिनार के दौरान सहायक सिविल सर्जन डा. अंजू सहित जिला मास मीडिया एवं सूचना अफसर संतोष कुमारी, डिप्टी मास मीडिया एवं सूचना अफसर गुरदीप सिंह व राज रानी तथा हरजिदर सिंह ने भी संबोधित किया। सेमिनार के समापन के बाद अस्पताल परिसर में पौधे रोपित कर उनकी संभाल का संकल्प भी लिया। विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों में बांटी ऑर्गेनिक खाद जागरण संवाददाता, नंगल: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नंगल नगर कौंसिल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए कौंसिल कर्मचारियों ने लोगों के घरों में जाकर उन्हें बताया कि घरों में गीले कूड़े को आम जगह पर न फेंक कौंसिल के सुपुर्द करें। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि कौंसिल चेयरमैन संजय साहनी व ईओ मनजिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों से लोगों में गीले कूड़े से तैयार की गई पाच क्विंटल ऑर्गेनिक खाद घर-घर जाकर बाटी गई है, ताकि ऑर्गेनिक खाद से वातावरण को स्वच्छ रखकर हरियाली में इजाफा किया जाए।

उन्होंने बताया कि लोगों को इस बारे भी जागरूक किया कि घरों के कूड़े कचरे व वृक्षों के पत्तों को आग न लगाएं तथा प्लास्टिक के लिफाफों का भी प्रयोग न करें। पौधारोपण के लिए जागरूक करते हुए अन्य कर्मचारियों सेनेटरी इंस्पेक्टर मदन लाल व मलकीयत सिंह ने भी लोगों से आग्रह किया कि सभी वातावरण की स्वच्छता के प्रति गंभीरता को बरकरार रखें, ताकि मानव जीवन के लिए अनुकूल वातावरण बना रहे।

chat bot
आपका साथी