ट्रांसपोर्ट सोसायटी ने पीएसीएल के खिलाफ बजाया संघर्ष का बिगुल

ट्रांसपोर्ट सोसायटी बचाओ मोर्चा की बैठक गांव जिदवड़ी के गुरुद्वारा साहिब बाबा गुरदित्ता जी में प्रेम सिंह भट्ठल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:34 PM (IST)
ट्रांसपोर्ट सोसायटी ने पीएसीएल के खिलाफ बजाया संघर्ष का बिगुल
ट्रांसपोर्ट सोसायटी ने पीएसीएल के खिलाफ बजाया संघर्ष का बिगुल

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: ट्रांसपोर्ट सोसायटी बचाओ मोर्चा की बैठक गांव जिदवड़ी के गुरुद्वारा साहिब बाबा गुरदित्ता जी में प्रेम सिंह भट्ठल की अध्यक्षता में हुई। इसमें नजदीक के गांवों के ट्रांसपोर्ट सोसायटी से संबंधित ट्रक मालिकों ने भाग लेकर अपनी रोजी- रोटी बचाने के लिए आर- पार की लड़ाई लड़ने का फैसला किया। ट्रांसपोर्ट सोसायटी के मेंबरो की हालत काम न मिलने के कारण दिन प्रति दिन बुरी होती जा रही है। कुछ मालिकों के टैंकर व ट्रक फाइनांस कंपनियां ने पकड़ लिए हैं, तो कुछ बेचने के लिए मजबूर हो गए। बैठक में सुरजीत सिंह ढेर, बलवीर सिंह बिल्ला, संगत सिंह ठीकरीवाल व निर्मल सिंह ने कहा कि ट्रक मालिकों ने अब आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। जब तक पीएसीएल बाहर की गाड़ियां वापस नहीं भेजता, तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। आने वाले दिनों में नंगल में ट्रक मालिक और इस धंधें के साथ जुड़े लोगों से बैठक कर अगले संघर्ष का एलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों की हालत आर्थिक तौर पर बुरी होती जा रही है। कुछ मालिक तो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए हैं। इसलिए अब काम के खातिर संघर्ष को तेज करने का फैसला किया है। यदि इसके बाद भी उनकी मांगों का पूरा नहीं किया जाता है, तो वह अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। इस मौके पर गुरदयाल सिंह, हरजिदर सिंह, गुरमीत सिंह भट्ठल, जीती, दीपक शर्मा, ओंकार सिंह नंगली, दलजीत सिंह, बिकी, मनमोहन सिंह, अजमेर सिंह, जगतार सिंह, गुरदयाल सिंह बहलू, जरनैल सिंह, बलदेव सिंह व दीपक राणा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी