17 से दूध उत्पादकों को आनलाइन दिया जाएगा डेयरी फार्मिग का प्रशिक्षण

जिला डेयरी विभाग ने जिले भर के दूध उत्पादकों व डेयरी फार्मरों के लिए आनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:38 PM (IST)
17 से दूध उत्पादकों को आनलाइन दिया जाएगा डेयरी  फार्मिग का प्रशिक्षण
17 से दूध उत्पादकों को आनलाइन दिया जाएगा डेयरी फार्मिग का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिला डेयरी विभाग ने जिले भर के दूध उत्पादकों व डेयरी फार्मरों के लिए आनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था बनाई है। डिप्टी डायरेक्टर डेयरी गुरिदरपाल सिंह काहलों ने बताया कि 17 मई से शुरू होने वाले बैच के दौरान अब आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वालों की काउंसिलिग 10 मई को जिला परिषद कांप्लेक्स रूपनगर की पहली मंजिल पर स्थित उनके दफ्तर में होगी।

इस मौके विभाग के डायरेक्टर करनैल सिंह ने कहा कि वर्तमान हालातों में वैज्ञानिक ढंग से एवं आधुनिक तरीके से किया जाने वाला कारोबार ही लाभ देने वाला है। दुधारू पशुओं की खरीद से लेकर पशुओं के रख रखाव, खाद खुराक, नस्ल सुधार, योग्य संभाल तथा मंडीकरण आदि की नई तकनीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से जो भी प्रोग्राम चलाए जाते थे , वो तमाम पिछले लंबे समय से कोरोना कारण बंद पड़े हैं। इसलिए इब दूध उत्पादकों व किसानों की जरूरत को देखते हुए उन्हें घर बैठे आनलाइन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था बनाई गई है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए डिप्टी डायरेक्टर डेयरी गुरिदरपाल सिंह काहलों के साथ मोबाइल नंबर 98724-41034 पर भी संपर्क किया जा सकता है। डीएपी खाद के दाम बढ़ा केंद्र ने किया धोखा संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उप प्रधान और पूर्व सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने केंद्र सरकार ने डीएपी खाद के मुल्य में बढ़ोतरी कर किसानों की कमर तोड़ दी है। करीब 40 फीसद प्रति बैग डीएपी खाद के मूल्य में बढ़ोतरी करना गलत फैसला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सेशन के दौरान केंद्रीय राज खाद मंत्री ने संसद में कहा था कि खाद की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगा, लेकिन केंद्र ने इन्हें बढ़ाकर किसानों के साथ धोखा किया है।

chat bot
आपका साथी