डेलीवेज वर्कर्स कल करेंगे एक्सईएन का घेराव

बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन ने बुधवार को रोष व्यक्त करते हुए ऐलान किया है कि सात अगस्त को बीबीएमबी कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:52 PM (IST)
डेलीवेज वर्कर्स कल करेंगे एक्सईएन का घेराव
डेलीवेज वर्कर्स कल करेंगे एक्सईएन का घेराव

जागरण संवाददाता, नंगल : बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन ने बुधवार को रोष व्यक्त करते हुए ऐलान किया है कि सात अगस्त को बीबीएमबी कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन के प्रधान शाम लाल सिद्धू व महासचिव सुरेश कुमार के अलावा हरभजन सैनी, धीरज कुमार, धर्मपाल, राज कुमार, बंसी लाल, राम मिलन ने कहा है कि डेलीवेज वर्कर्स के हालात दयनीय हो चुके हैं लेकिन बीबीएमबी प्रबंधन बार-बार आग्रह करने के बावजूद उन्हें पक्का करना तो दूर बल्कि मेंडेस बहाल भी नहीं कर रहा है। इन हालातों में कर्मचारियों का जीवन यापन करना मुश्किल हो चुका है। उन्होंने कहा कि डेलीवेज वर्कर्स के परिवारों की सामाजिक सुरक्षा पूरी तरह से ध्वस्त होने के कगार पर है। इसलिए मजबूरन यह फैसला लिया गया है कि सात अगस्त को एक्सीयन एमएस यादव के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इससे उत्पन्न परिणामों की जिम्मेदारी बीबीएमबी के स्थानीय प्रबंधन की होगी।

chat bot
आपका साथी