आज लुधियाना में होगी रैली, अध्यापकों से शामिल होने की अपील

पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब की जिला रूपनगर इकाई की बैठक बीपीइओ दफ्तर में में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 05:04 PM (IST)
आज लुधियाना में होगी रैली, अध्यापकों से शामिल होने की अपील
आज लुधियाना में होगी रैली, अध्यापकों से शामिल होने की अपील

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब की जिला रूपनगर इकाई की बैठक बीपीइओ दफ्तर में जिला कन्वीनर गुरिदरपाल सिंह खेड़ी की अगुआई में हुई। बैठक में अध्यापकों के मसलों पर विचार किया गया और 29 अगस्त को लुधियाना में हो रही वंगार रैली को सफल बनाने के लिए अध्यापक नेताओं से शामिल होने की अपील की गई। गुरिदरपाल सिंह खेड़ी, दलीप सिंह भूरड़े, गुरप्रीत सिंह कैंबो और राजवीर सिंह चौंता ने कहा लुधियाना की वंगार रैली को लेकर जिला रूपनगर के अलग-अलग विभागों के समूह एनपीएस कर्मचारियों में उत्साह है। नेताओं ने कहा कि सरकार ने 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर पेंशन सुधार के नाम पर सामाजिक सुरक्षा छीन ली है और शेयर बाजार आधारित पेंशन के भरोसे छोड़ दिया है। यहां नाममात्र पेंशन कर्मचारी सेवामुक्ति के बाद प्राप्त कर रहे हैं। इस कारण कर्मचारियों में गुस्सा है। इस मौके पर महिदरपाल सिंह खेड़ी, हरनेक सिंह, जसविदर सिंह बिट्टू, राजिदरपाल सिंह बैंस, निशान सिंह, अवतार सिंह मक्कोवाल, वरिदर सिंह खोखर, जग बरिदर सिंह, रुपिदरपाल सिंह भल्याण, अमनप्रीत सिंह भल्याण, भाग सिंह, अवतार सिंह मक्कोवाल, हरभजन सिंह गग्गों, निशान सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी