भाखड़ा नहर में गिरा टिप्पर, चालक तैरकर बार निकला

गांव आलोवाल के नजदीक भाखड़ा नहर में बीबीएमबी का एक टिप्पर अनियंत्रित होकर गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:48 PM (IST)
भाखड़ा नहर में गिरा टिप्पर, चालक तैरकर बार निकला
भाखड़ा नहर में गिरा टिप्पर, चालक तैरकर बार निकला

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : गांव आलोवाल के नजदीक भाखड़ा नहर में बीबीएमबी का एक टिप्पर अनियंत्रित होकर गिर गया। मौके पर टिप्पर चालक तैरकर बाहर निकाल आया। बाद में पुलिस ने हाइड्रा मशीनों की सहायता से टिप्पर को भी नहर में से बाहर निकाला। गौर हो कि बीबीएमबी ने नहर की साइड को ऊंचा और मजबूत करने के लिए मिट्टी डालने के लिए दो टिप्पर चालक काम पर लगाए हैं। सोमवार दोपहर बाद जब एक टिप्पर मिट्टी डालकर वापस जा रहा था, तो अचानक अनियंत्रित होकर चालक सहित भाखड़ा नहर में जा गिरा। इसके बाद टिप्पर चालक संजीव कुमार निवासी पठानकोट तैरकर बाहर निकल आया। उसे मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इलाज के लिए भरतगढ़ अस्पताल पहुंचाया। बाद में भरतगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज एसआइ बलवीर सिंह और थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस भी पहुंच गई। । बीबीएमबी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 16 लाख संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: बीबीएमबी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 लाख रुपये की ठगी मारने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। जिला रूपनगर के गांव मुकारी के रहने वाले मनदीप कुमार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उससे गांव खेड़ी के मुनी लाल ने बीबीएमबी में सरकारी नौकरी दिलाने के लिए 16 लाख रुपये लिए थे। आरोपित ने उसे न तो नौकरी लगवाई और न ही उसकी रकम वापस की। एसआइ रणवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक ने मारी टक्कर, साइकिल सवार घायल संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : पांच प्यारा पार्क में काम करने के लिए जाते समय साइकिल सवार को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे डाक्टरों ने चंडीगढ़ सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया है। एएसआइ राम कुमार ने बताया कि दलबीर सिंह वासी गांव अपर मिढवां साइकिल पर पांच प्यारा पार्क में काम करने के लिए जा रहा था। इसी बीच कार एचआर 70 वी 6101 के चालक ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। इसके बाद घायल को भाई जैता जी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे चंडीगढ़ सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी