पहले नवरात्र पर तीन घरों में आई लक्ष्मी

पहले नवरात्र पर रूपनगर शहर में तीन परिवारों के घरों लक्ष्मी रूप में बेटियों ने जन्म लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:26 PM (IST)
पहले नवरात्र पर तीन घरों में आई लक्ष्मी
पहले नवरात्र पर तीन घरों में आई लक्ष्मी

केसी राणा, रूपनगर: पहले नवरात्र पर रूपनगर शहर में तीन परिवारों के घरों लक्ष्मी रूप में बेटियों ने जन्म लिया। इनमें रूपनगर के गांव शेखूपुर निवासी रजनी व रोहित के घर पर दूसरी बार लक्ष्मी के रूप में बेटी ने जन्म लिया। रोहित ने बताया कि बेटी के जन्म पर वह व उसका परिवार बहुत खुश है। उसकी बड़ी बेटी तीन साल की है, जोकि हकीकत में मेरे लिए लक्ष्मी का ही रूप है। वह गांव बेला में कपड़ों की दुकान करते हैं। बेटियों के भाग्य से उसका कारोबार ठीक चल रहा है। आजकल तो बेटियां ही बुढ़ापे का सहारा बन रही है। रोहित ने कहा कि वह समाज के लिए संदेश देना चाहता है कि बेटा और बेटी में कोई भी फर्क न समझें। बेटियां भी बेटों के बराबर हैं। बेटियों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलवाएं जिससे वह भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। वहीं रूपनगर के गांव बड़ी हवेली निवासी मनजीत कौर व विकास चंद्रा के घर पर बेटी ने जन्म लिया। उनके घर में बेटी के रूप में पहला बच्चा है, जिससे उसके पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। गांव चैड़ियां निवासी जगजीत कौर व वरिदर कुमार के घर भी बेटी ने जन्म लिया। वरिदर कुमार ने बताया कि वह बेटी के जन्म पर बहुत खुश है। उन्होंने इस मौके पर मिठाइयां भी बांटीं। लोदीमाजरा में जारी योग कैंप संपन्न जागरण संवाददाता, रूपनगर: ग्राम पंचायत लोदीमाजरा में जारी 10 दिवसीय योग कैंप मंगलवार को संपन्न हो गया। कैंप में नीदरलैंड से आई योग ट्रेनर ने लोगों को योग के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम लोग योग को अपनी जिदगी का हिस्सा बना लें, तो बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। कैंप की समाप्ति पर योग ट्रेनर और उनके साथी सतनाम सिंह का गांव की पंचायत ने सम्मानित भी किया। इस मौके पर मास्टर जगतार सिंह, दलीप सिंह, परमिदर कौर, मनप्रीत कौर, रजिदर सिंह राजू व जसप्रीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी