दुकान में लगाई सेंध, डेढ़ लाख के बर्तन चुराए

गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी मार्केट में एक दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर तांबे और पीतल के करीब डेढ़ लाख के बर्तन चुरा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:01 PM (IST)
दुकान में लगाई सेंध, डेढ़ लाख के बर्तन चुराए
दुकान में लगाई सेंध, डेढ़ लाख के बर्तन चुराए

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी मार्केट में एक दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर तांबे और पीतल के करीब डेढ़ लाख के बर्तन चुरा लिए। दुकान के मालिक इंद्रपाल सिंह वासी कल्याणपुर ने बताया कि वह बर्तनों और प्रसाद की दुकान करता है। मंगलवार को वह अपनी दुकान खोलने के लिए सुबह छह बजे दुकान पर पहुंचा। जब उसने दुकान खोली, तो अंदर पड़ा सामान चोरी हो चुका था। जब पास ही एक एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें दाना मंडी कीरतपुर साहिब में रहने वाला नौजवान मोटरसाइकिल पर सामान उठाकर लेकर जाता दिखाई दिया। चोरी करने वाले नौजवान को गांव मस्सेवाल में कबाड़ की दुकान से काबू करपुलिस के हवाले कर दिया, पर उसके पास से चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ। वहीं नौजवान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सामान लेकर जाता दिखाई दिया, उसका कहना है कि वह वह बाबा गुरदित्ता जी में गया ही नहीं।

chat bot
आपका साथी