होलसेल दुकान से 12.50 लाख के कपड़े चुराकर चोर फरार

गांव नक्कियां मुख्य मार्ग पर स्थित एक होलसेल कपड़ों की दुकान से लाखों रुपए कीमत के रेडिमेड कपड़े चोर चुराकर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:34 PM (IST)
होलसेल दुकान से 12.50 लाख के कपड़े चुराकर चोर फरार
होलसेल दुकान से 12.50 लाख के कपड़े चुराकर चोर फरार

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: गांव नक्कियां मुख्य मार्ग पर स्थित एक होलसेल कपड़ों की दुकान से लाखों रुपए कीमत के रेडिमेड कपड़े चोर चुराकर ले गए। दुकान के मालिक मनदीप सिंह निवासी गांव पहाड़पुर काहीवाल ने बताया कि शनिवार शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। रविवार सुबह करीब पांच बजे उसकी दुकान के बाहर चाय की रेहड़ी लगाने वाले बिहारी लाल का फोन आया कि आपकी दुकान का शटर उठा हुआ है। इसके बाद वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान चोर करीब साढ़ 12 लाख के कपड़े चुरा ले गए थे। इसके अलावा गले में पड़ी 40 हजार रुपये के करीब नकदी, उसका आधार कार्ड आदि चुरा ले गए। वहीं पुलिस थाना के एएसआई बलवीर चंद ने कहा कि दुकान मालिक ने कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया। दुकान मालिक से चोरी हुए कपड़ों का विवरण और बिल मांगे हैं, जिससे पता लग सके कि कितने की चोरी हुई है। पुलिस भी घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।

कीरतपुर साहिब में डूबी किसानों की फसल

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: अनाज मंडी श्री कीरतपुर साहिब में बारिश के कारण किसानों की फसल पानी में डूब गई । जहां एक तरफ सरकार खरीद प्रबंधों और किसानों की फसल संभालने के बड़े बड़े दावे कर रही है, वहीं इस बरसात ने इन दावों की पोल खेल कर रख दी है। मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के सचिव सुरिदर पाल ने कहा कि धान को बारिश से बचाने के लिए आढ़ती की ही ड्यूटी बनती है। यदि कोई भी आढ़ती ऐसा नहीं करता तो उस की यह लापरवाही है। बेशक गीले धान की फसल बाद में सुखा कर बेचा जाएगा। पर आढतियों को इस संबंधी सभी प्रबंध पहले ही करके रखने चाहिए।

chat bot
आपका साथी