घर के ताले तोड़ पांच लाख के गहने और 15 हजार चोरी

गांव नूहों में चोरों ने रविवार देर रात एक घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे गहने और नकदी चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:48 PM (IST)
घर के ताले तोड़ पांच लाख के गहने और 15 हजार चोरी
घर के ताले तोड़ पांच लाख के गहने और 15 हजार चोरी

संवाद सूत्र, घनौली: गांव नूहों में चोरों ने रविवार देर रात एक घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे गहने और नकदी चोरी कर ली। सुखदेव सिंह वासी गांव नूहों ने बताया कि वह रविवार को दिन में परिवार समेत अपने रिश्तेदारों के घर गए। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने रात को घर के दरवाजों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 15 हजार रुपये की नकदी और करीब पांच लाख के गहने चोरी कर लिए। उन्हें इस बारे में सोमवार को घर लौटने पर पता चला। इस बारे में घनौली पुलिस को सूचना दी। इस पर फोरेंसिक और डाग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस चौकी घनौली के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर सिह व डीएसपी रूपनगर और एसएचओ सदर घटना का जायजा लेने के लिए पहुंचे। पुलिस चौकी घनौली इंचार्ज के सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने कहा कि कि चोरी संबंधी मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। मारपीट कर मजदूर की बाजू तोड़ी, केस संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: ठेकेदार द्वारा दिए गए कार्य के पैसे लेने के लिए गए एक मजदूर से दूसरे मजदूर ने मारपीट कर उसकी बाजू तोड़ दी। इस पर पुलिस स्टेशन नूरपुरबेदी के अधीन पड़ती चौकी हरिपुर की पुलिस ने आरोपित मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तेलू राम निवासी गांव बजरूड़ ने बताया कि वह और गांव का सोढ़ी राम लेबर का कार्य करते हैं। आरोपित ने ठेकेदार सुरजीत सिंह से कार्य के बनते पैसे ले लिए थे, मगर जब वह सोढ़ी राम से पैसे लेने के लिए उसके घर गया , तो उसने उससे मारपीट कर उसकी बाजू तोड़ दी। चौकी इंचार्ज एएसआइ सुरेश कुमार ने बताया कि बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी