दुकानों के दरवाजे तोड़ नकदी चुराने वाला चोर काबू

स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों चमकौर साहिब के बाजार में दुकानों के शीशे के दरवाजे तोड़ कर अंदर गले से नकदी उड़ाने वाले शातिर चोर को काबू कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:54 PM (IST)
दुकानों के दरवाजे तोड़ नकदी चुराने वाला चोर काबू
दुकानों के दरवाजे तोड़ नकदी चुराने वाला चोर काबू

संवाद सूत्र,चमकौर साहिब: स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों चमकौर साहिब के बाजार में दुकानों के शीशे के दरवाजे तोड़ कर अंदर गले से नकदी उड़ाने वाले शातिर चोर को काबू कर लिया है। थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एएसआइ सिदरपाल गश्त पर थे कि उनको सूचना मिली थी कि भूरड़े मार्ग पर एक संदिग्ध बाइक सवार घूम रहा है। उसे जब मौके पर काबू किया, तो उसने शहर में पांच दुकानों पर चोरियां करने की बात कबूल की। उसने मालवा इलेक्ट्रानिक, कमल आटो मोबाइल, रौणक मोबाइल, कुलबीर फैशन हट और केसर सिंह की मोबाइल दुकान में सेंध लगाई थी। थाना प्रमुख ने बताया कि उक्त व्यक्ति की शिनाख्त अश्वनी कुमार निवासी धनौरी के तौर पर हुई। उसके पास से 75 सौ रुपये बरामद हुए हैं। इसके अलावा दुकानों के शीशे तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता पेचकस भी बरामद कर लिया है। आरोपित पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। नंगल में टू लेन एनएच पर लगा जाम, लोग हुए परेशान जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल डैम से गुजरते राष्ट्रीय उच्च मार्ग की दयनीय हालत के कारण ट्रैफिक जाम की परेशानी बरकरार है। रविवार दोपहर को हुई बारिश के कारण लगे जाम से लोग परेशान रहे। इसका जागरूक पाठक सुनील शर्मा ने दैनिक जागरण में प्रकाशन के लिए चित्र खींच कर उपलब्ध करवाया है। उसने मांग की है कि नंगल में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चंडीगढ़ की तर्ज पर ब्लिकर लाइटें लगा कर डैम के गेट नंबर 23 से लेकर 26 तक पड़े बेशुमार गड्ढों को जल्द भरा जाए । बता दें कि नंगल डैम से गुजर कर ही देश के विभिन्न प्रांतों पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरांचल, राजस्थान की ओर रोजाना हजारों वाहन आते जाते हैं। वाहनों की इतनी बड़ी संख्या के मद्देनजर ही इस मार्ग को वर्ष 2014 में राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के दायरे में लाकर अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन आज तक यह मार्ग सिर्फ टू लेन है। नंगल में इस समस्या के निवारण के मद्देनजर पिछले तीन साल से चल रहे फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी किन्हीं कारणों से बंद हो चुका है।

chat bot
आपका साथी