सामूहिक छुट्टी पर गए थर्मल प्लांट के कर्मचारी

गुरु गोबिद सिंह सुपर थर्मल प्लांट रूपनगर के कर्मचारी सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 03:31 PM (IST)
सामूहिक छुट्टी पर गए थर्मल प्लांट के कर्मचारी
सामूहिक छुट्टी पर गए थर्मल प्लांट के कर्मचारी

संवाद सूत्र, घनौली: गुरु गोबिद सिंह सुपर थर्मल प्लांट रूपनगर के कर्मचारी सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं। पावरकाम मैनेजमेंट द्वारा थर्मल कर्मियों की जायज मांगें न मानने के विरोध में हुई रोष रैली दौरान ज्वाइंट फोर्म पंजाब के मेंबर कंवलजीत सिंह ने कहा कि पे बैंड लागू न होने के कारण हरेक मुलाजिम को हर महीने 15 सौ से दो हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पावरकाम मैनेजमेंट से लिखित रूप में सहमति हुई थी, लेकिन पावरकाम मैनेजमेंट ने अपना अड़ियल स्वभाव कायम रखते मुलाजिमों के साथ विश्वासघात किया है। इसके रोष में फोर्म के आह्वान पर थर्मल कर्मी सामुहिक छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने थर्मल प्लांट के मुलाजिमों को जेनरेशन भत्ता देने की मांग की। रोष रैली में विभिन्न मुलाजिम नेताओं और वक्ताओं ने कहा कि यदि पावरकाम ने मुलाजिमों की जायज मांगों को जल्दी मंजूर नहीं किया तो आने वाले दिनों में तीखा संघर्ष शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी