बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, एनएच की हालत बिगड़ी

वादियों में बुधवार तड़के हुई मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं कई स्थानों पर सड़क मार्ग टूट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:20 PM (IST)
बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, एनएच की हालत बिगड़ी
बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, एनएच की हालत बिगड़ी

सुभाष शर्मा, नंगल: वादियों में बुधवार तड़के हुई मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई स्थानों पर सड़क मार्ग टूट गए हैं। बता दें पिछले साल मानसून की पहली बारिश चार जुलाई को हुई थी। इस बार यह बारिश 18 दिन पहले हुई है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान भी 42 डिग्री कम होकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पांच दिन पहले अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्शियस तथा न्यूनतम 34 डिग्री था। उधर बारिश की वजह से कई स्थानों पर टूटे सड़क मार्गो विशेष कर नंगल ट्रक यूनियन के आसपास करीब 100 मीटर एनएच की हालत बिगड़ गई है। नंगल डैम के ऊपर से गुजरते एनएच पर भी पड़े गड़़ढे बारिश के कारण और ज्यादा गहरे हो गए हैं। परिणामस्वरूप यहां पर पूरा दिन वाहनों की रफ्तार थमी रही और ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहे। बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं पहाड़ों पर छाए बादलों के कारण नंगल की राष्ट्रीय वेटलैंड में पैदा हुए मनोहारी दृश्य हर किसी को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। गांव पस्सीकलवाल के पूर्व सरपंच राम पाल मनन तथा कुलग्रां के सरपंच गुरदेव सिंह चब्बा आदि ने बताया कि बारिश होने से काफी फायदा हुआ है। बारिश से धान की बिजाई में अब तेजी आ जाएगी। पानी की भी बचत होगी। खेतों में सिचाई के लिए जरूरी पानी की किल्लत को बारिश ने दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों धान की बिजाई का सीजन चल रहा है, इसलिए यह एक तरह से उनके लिए वरदान है।

chat bot
आपका साथी