क्लब ने बांटे एक हजार मास्क
क्लब ने बांटे एक हजार मास्क
खालसा स्पोर्ट्स एवं सोशल वेलफेयर क्लब गांव रायपुर साहनी की ओर से बुधवार को गांवों के एक हजार के करीब लोगों को फेस मास्क बांटे गए।
Publish Date:Wed, 26 Aug 2020 04:43 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : खालसा स्पोर्ट्स एवं सोशल वेलफेयर क्लब गांव रायपुर साहनी की ओर से बुधवार को गांवों के एक हजार के करीब लोगों को फेस मास्क बांटे गए। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने गांव वासियों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया। इस मौके जसपाल सिंह,नरिदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, गुरचरन सिंह, प्रताप सिंह, बलविदर सिंह, जसवीर सिंह, गुरजीत सिंह, सुक्खी, अमृतपाल, तरनप्रीत उपस्थित थे।