स्कूल अनलाक प्रोग्राम की शुरुआत

श्री गुरु गोबिद सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमकौर साहिब में संस्था अवर्थना की टीम ने स्कूल अनलाक प्रोग्राम की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:24 PM (IST)
स्कूल अनलाक प्रोग्राम की शुरुआत
स्कूल अनलाक प्रोग्राम की शुरुआत

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : श्री गुरु गोबिद सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमकौर साहिब में संस्था अवर्थना की टीम ने स्कूल अनलाक प्रोग्राम की शुरुआत की। अवर्थना टीम के शिक्षा माहिर नवनीत कौर गिल, क्रेडिट मैनेजर अनिल कुमार, हरप्रीत सिंह (सीनियर क्रेडिट) और सतनाम सिंह (रिलेशनशिप मैनेजर) ने स्कूल अनलाक प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को कोविड के समय पढ़ाई में आईं मुश्किलों के हल के लिए अवर्थना टीम द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम के बारे में बताया। यह प्रोग्राम विद्यार्थियों के विभिन्न हुनर को पूरा करने में सहायता करेगा। विद्यार्थियों को हर सप्ताह मुफ्त प्रिटेड वर्क बुक दी जाएंगी। जिससे विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर राणा ओमबीर सिंह ने आई टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि रूपनगर राज्य का पहला स्कूल है, जहां अवर्थना टीम द्वारा स्कूल अनलाक प्रोग्राम आयोजित किया गया। स्टेज का संचालन राजिदर सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर सुखदीप कौर, जसवीर कौर, सुमन देवी, खुशप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, वरिदर कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी