शीतलहर का प्रकोप जारी, चार डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

जिले में पिछले सप्ताह से जहां लगातार धुध पड़ रही है वहीं अब कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 04:24 PM (IST)
शीतलहर का प्रकोप जारी, चार डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
शीतलहर का प्रकोप जारी, चार डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में पिछले सप्ताह से जहां लगातार धुध पड़ रही है, वहीं अब कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया। शीत लहर कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वीरवार को रूपनगर सहित जिले के ज्यादातर हिस्सों में पूरा दिन घनी धुंध छाई रही। इसके अलाव पड़े कोहरे के कारण पूरा दिन ठिठुरन बरी रही। घनी धुंध के कारण सड़कों पर वाहनों की अवाजाही भी कम रही। हाईवे पर विजिीबलिटी भी छह मीटर आसपास ही रही। वहीं तापमान की अगर बात करें, तो थर्मल प्लांट के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को दिन अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री, जबकि बुधवार रात को न्यूनतम तापमान चार डिग्री रिकार्ड किया गया, जोकि मंगलवार से दो से तीन डिग्री कम है। जिले में धुंध का प्रकोप इतना अधिक हो गया है कि हर वाहन चालक हेडलाइटों की सहायता से रेंग रेंगकर आगे बढ़ा। वहीं वैसे तो नार्दन रेलवे की अंबाला डिवीजन के अंतर्गत पड़ते सरहिद सेक्शन में ज्यादातर गाड़ियों को रेलवे ने बंद किया हुआ है, लेकिन वर्तमान में चलने वाली मात्र दो गाड़ियां ऊना-रूपनगर-नई दिल्ली जन शताब्दी तथा दौलतपुर-ऊना-रूपनगर-चंडीगढ़-रेवाड़ी-जयपुर वाली जयपुर एक्सप्रेस में भी सवारियां बहुत कम देखी गई। ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर बढ़ाई गशत उधर धुंध व कोहरे के इस मौसम में रूपनगर-कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे तथा रूपनगर-नवांशहर हाईवे पर कोई हादसा न हो, इसलिए रूपनगर सिटी ट्रैफिक पुलिस तथा जिला ट्रैफिक पुलिस ने दोनों हाईवे पर अपनी गशत बढ़ा दी है। सिटी ट्रैफिक इंचार्ज सीता राम के अनुसार उनकी टीम जहां वाहन चालकों को धुंध दौरान सतर्कता से वाहन चलाने के निर्देश दे रही है, वहीं बिना किसी चेतावनी सूचक के हाईवे पर खड़े वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि कम गति में वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करें ।

chat bot
आपका साथी