19 अक्टूबर को निकलेगी शोभायात्रा

सृष्टि कर्ता भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के आयोजन के मद्देनजर शुक्रवार को बैठक करके कार्यक्रम तैयार कर दिया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:08 PM (IST)
19 अक्टूबर को निकलेगी शोभायात्रा
19 अक्टूबर को निकलेगी शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, नंगल: सृष्टि कर्ता भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के आयोजन के मद्देनजर शुक्रवार को बैठक करके कार्यक्रम तैयार कर दिया गया । वाल्मीकि सभा नंगल के वरिष्ठ पदाधिकारी तुलसी राम मट्टू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया कि 20 अक्टूबर को भगवान का प्रकाश पर्व अगाध श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इससे पहले 19 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे भव्य शोभा यात्रा व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 20 अक्टूबर को रिसी शेरगिल गुणगान करने पहुंच रही हैं। इसके साथ ही मंदिर में अटूट लंगर भी लगाया जाएगा। आयोजन के लिए की गई बैठक में सभा के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, मदन लाल सिद्धू, चमन लाल, ओम प्रकाश, राजेंद्र गिल, राज कुमार भट्टी, विष्णु प्रभाकर, कृष्ण बलदेव, सोहन सिंह, मुकेश, सोम नाथ, अजय भट्टी, कमल, अश्विनी कुमार, गुरमीत सिंह, अंशु गिल, धर्मवीर, मनीष कल्याण, सतपाल, मनोज कुमार, विशाल गिल, ज्ञान चंद, विश्वनाथ मट्टू, नंगल भाखड़ा स्वीपर यूनियन के प्रधान बलबीर चंद, अमन कुमार, सोना मट्टू, कुलवंत कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी