20 अक्टूबर को निकलेगी शोभायात्रा, सरदार अली करेंगे गुणगान: कमांडो

भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:21 PM (IST)
20 अक्टूबर को निकलेगी शोभायात्रा, सरदार अली करेंगे गुणगान: कमांडो
20 अक्टूबर को निकलेगी शोभायात्रा, सरदार अली करेंगे गुणगान: कमांडो

जागरण संवाददाता, नंगल: भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्री वाल्मीकि मंदिर सत्संग धर्म सभा पुराना गुरुद्वारा में हुई बैठक में प्रकट दिवस मनाने के संबंध में प्रधान सुखचैन बोहत कमांडो की अध्यक्षता में सदस्यों ने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में यह तय किया गया कि 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रोग्राम में लगातार लंगर चलाया जाएगा। सुखचैन कमांडो ने बताया कि 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण करके दो बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को यादगारी बनाने के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम में गुणगान करने के लिए इस बार पंजाब के जाने-माने सिगर सरदार अली को आमंत्रित किया गया है।

बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार संगेलिया, उपप्रधान रीमल दास, चेयरमैन चेतराम, पूर्ण राम, राजेश कुमार करोतिया, रामवीर, आकाश मैडवाल, सन्नी बोहत, वरुण बोहत, रोहित सभ्रवाल, शिव कुमार, विशाल टांक, सन्नी, चेयरमैन दलवीर, संजय बोहत, साहिल शर्मा, ओम प्रकाश बोहत, धर्मधीर बोहत, विजय कुमार, विशाल बोहत, राजू सेवादार आदि ने बैठक में यह फैसला लिया कि कार्यक्रम में पूर्ण पवित्रता से भगवान वाल्मीकि जी की आराधना करके मानवता की निस्वार्थ सेवा जारी रखने का संकल्प भी दोहराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी