10 से लेकर एक हजार रुपये के कूपन काटकर जुटाएंगे धन

रूपनगर में श्रीराम जन्मभूमि धन संग्रह समिति ने अपना दफ्तर खोल दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:26 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:26 AM (IST)
10 से लेकर एक हजार रुपये के कूपन काटकर जुटाएंगे धन
10 से लेकर एक हजार रुपये के कूपन काटकर जुटाएंगे धन

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर में श्रीराम जन्मभूमि धन संग्रह समिति ने अपना दफ्तर खोल दिया है। दफ्तर के आगाज के मौके पर हवन किया गया और भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाए जाने की कामना की गई। श्रीराम जन्मभूमि धन संग्रह समिति के जिला संयोजक मुकेश महाजन की अगुआई में हवन में राम भक्तों ने आहुतियां डाली। मुकेश महाजन ने बताया कि जिले में श्रीराम जन्मभूमि के लिए धन संग्रह के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि पारदर्शिता कायम रहे और हर कोई इसमें दान दे सके। इसके लिए कूपन व्यवस्था पूरे देश में एक समान की गई है। इसमें 10, 100 व एक हजार रुपये के कूपन रखे गए हैं, जिनके जरिये अनुदान राशि ली जाएगी। यह अनुदान राशि राष्ट्र स्तर पर बनाए गए बैंक अकाउंट में डाली जाएगी। राशि डालने के लिए भी जिले में लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें रूपनगर, नंगल और आनंदपुर साहिब में पांच- पांच, नूरपुरबेदी में तीन और घनौली में दो व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर नगर कार्यवाहक अमरपाल, डा.हेमंत कालड़ा, परमवीर, महेंद्र जैन, राजेश्वर जैन, हरमिदरपाल वालिया, पीपी कुमार, प्रतिभा दीक्षित, विष्णु भटनागर मौजूद थे। जिले में निकाली जाएंगी तीन रथ यात्राएं मुकेश महाजन ने कहा कि धन संग्रह के लिए पहले दिन बोधराज कालिया ने 51 हजार रुपये का योगदान देने का एलान किया है। जिले में 27 जनवरी तक धन संग्रह अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान तीन रथ यात्राएं नंगल, कीरतपुर साहिब और भनुपली से निकाली जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी