सीएम के ओएसडी को बताई एडिड स्कूल इंप्लाइज एसो. ने मांगें

ुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बुलावे पर एडिड स्कूल इंप्लाइज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एडिड शिक्षकों व अन्य स्टाफ की मांगों को लेकर उनके मोरिडा स्थित निवास पर गया तो था लेकिन नए मंत्रीमंडल को लेकर व्यस्तता को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उनकी भेंट नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:53 PM (IST)
सीएम के ओएसडी को बताई एडिड स्कूल इंप्लाइज एसो. ने मांगें
सीएम के ओएसडी को बताई एडिड स्कूल इंप्लाइज एसो. ने मांगें

संवाद सहयोगी, रूपनगर: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बुलावे पर एडिड स्कूल इंप्लाइज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एडिड शिक्षकों व अन्य स्टाफ की मांगों को लेकर उनके मोरिडा स्थित निवास पर गया तो था, लेकिन नए मंत्रीमंडल को लेकर व्यस्तता को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उनकी भेंट नहीं हो सकी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के ओएसडी हरजोत सिंह से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षकों व अन्य स्टाफ की मांगों बारे ओएसडी के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बैठक दौरान एडिड स्कूलों का सरकारी विलय करने संबंधी पड़ोसी राज्यों द्वारा अपनाई गई पालिसी की कापियां भी सौंपी गई। इस पर ओएसडी हरजोत सिंह ने भरोसा दिलाया है कि सारे दस्तावेज जहां सीएम चरणजीत सिंह चन्नी तक पहुंचाए जाएंगे, वहीं जल्द ही सीएम के साथ एसोसिएशन की पैनल बैठक भी करवाई जाएगी ताकि मांगों का समाधान संभव हो सके। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में बलदेव सिंह के अलावा मुनीष भल्ला, हरीश सोनी, हरशरण सिंह, हरकंवल सिंह, सुखविदर सिंह सेखों तथा मेजर सिंह आदि विशेष रूप से शामिल थे।

chat bot
आपका साथी