कल पटियाला में की जाने वाली रैली में हिस्सा लेंगी अध्यापक जत्थेबंदियां

छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन करवाने व पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए कल पटियाला में की जा रही महा रैली में शामिल होने के लिए ब्लाक प्राइमरी शिक्षा दफ्तर चमकौर साहिब में विभिन्न अध्यापक जत्थेबंदियों के नेताओं की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:16 PM (IST)
कल पटियाला में की जाने वाली रैली में हिस्सा लेंगी अध्यापक जत्थेबंदियां
कल पटियाला में की जाने वाली रैली में हिस्सा लेंगी अध्यापक जत्थेबंदियां

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन करवाने व पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए कल पटियाला में की जा रही महा रैली में शामिल होने के लिए ब्लाक प्राइमरी शिक्षा दफ्तर चमकौर साहिब में विभिन्न अध्यापक जत्थेबंदियों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले मुलाजिमों से वेतन आयोग, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली और डीए का बकाया देने जैसे वादे किए थे। इनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है। सरकार मुलाजिमों को जो छठा वेतन आयोग देने जा रही है, उसमें भी कई त्रुटियां हैं। उन्होंने कहा कि पटियाला महारैली में चमकौर साहिब से बड़ी संख्या में अध्यापक हिस्सा लेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर मुलाजिमों की मांगों का कोई हल न निकाला, तो मुलाजिम आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को हर फ्रंट से घेरेंगे। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह कैंबो, गुरिदरपाल सिंह खेड़ी, दलीप सिंह भूरड़े. जतिदर कुमार, इंद्रजीत सिंह, बलजिदर सिंह, शांतपुरी, धरमिदर सिंह, राजवीर सिंह चौंता, हरप्रीत सिंह, जगदीश सिंह, बिक्रम सिंह, जसविदर सिंह, हरनेक सिंह व रवजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी