अध्यापकों ने मुलाजिम विरोधी सिफारिशों वाले पत्र की कापियां फूंकी

मास्टर काडर यूनियन पंजाब के आह्वान पर वेतन कमीशन की रिपोर्ट संबंधी वित्त विभाग की मुलाजिम विरोधी सिफारिशों वाले पत्र की कापियां फूंकी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 12:01 AM (IST)
अध्यापकों ने मुलाजिम विरोधी सिफारिशों वाले पत्र की कापियां फूंकी
अध्यापकों ने मुलाजिम विरोधी सिफारिशों वाले पत्र की कापियां फूंकी

संवाद सूत्र, मोरिडा : मास्टर काडर यूनियन पंजाब के आह्वान पर वेतन कमीशन की रिपोर्ट संबंधी वित्त विभाग की मुलाजिम विरोधी सिफारिशों वाले पत्र की कापियां फूंकी गई।

यूनियन नेता वशिगटन सिंह, समीरोवाल और जिला प्रधान बलजिदर सिंह शांतपुरी की अगुआई में समूह अध्यापकों ने रोष प्रदर्शन किया। कमलजीत शर्मा और जसबीर सिंह शांतपुरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मतदान समय मुलाजिमों से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनते ही छठा वेतन आयोग लागू किया जाएगा, पर सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया, जबकि केंद्र सरकार ने जनवरी 2016 से अपने कर्मचारियों को वेतन और भत्ते जारी कर दिए हैं।

पंजाब सरकार द्वारा गठित छठे वेतन आयोग में सिफारिश की गई है कि कर्मचारियों की प्राथमिक वेतन में 2.59 गुणा विस्तार किया जाए, पर वित्त विभाग ने यह विस्तार 2.59 से घटा कर 2.25 गुणा करने की सिफारिश कर दी है। वित्त विभाग द्वारा इस सिफारिश के विरोध में ब्लाक मोरिडा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेमपुर, रतनगढ़, ताजपुरा, बूरमाजरा, सरकारी हाई स्कूल दुम्मना, धनौरी, मड़ौली कलां, चतामली, सरकारी मिडल स्कूल बमनाड़ा, ओइंद, मुंडिया, बहडाली, सीहोमाजरा और भागोमाजरा में वित्त विभाग के पत्र की कापियां फूंकी गई। उन्होंने कहा कि यदि मुलाजिमों की मांगें न मानी गई तो संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा।

इस मौके पर कुलतार सिंह, संजीव कुमार, किरण कुमारी, मनदीप कौर, मीनाक्षी, किरनदीप कौर, सतिदर कौर, बलजीत कौर, सीमा, अमनदीप कौर, कमलजीत कौर, सतविदर सिंह, सुखविदर पाल सिंह, गुरचरन सिंह, जगजीत सिंह, अवतार सिंह, हरकमल सिंह, गुरनाम सिंह, जगदेव सिंह, सिमरनजीत सिंह, हरजाप सिंह, संदीप सिंह, अजय कुमार, बलवंत सिंह, सोहन सिंह, क्रम सिंह, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, जय प्रकाश उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी