अभिभावकों को दी जाएगी पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण की जानकारी

रूपनगर शिक्षा मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला के नेतृत्व एवं स्कूल शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार की देखरेख में राज्य के अंदर उच्च स्तरीय पढ़ाई बारे विद्यार्थियों के अभिभावकों को अवगत करवाने के उद्देश्य से दो व तीन नवंबर को स्कूलों में शिक्षकों व अभिभावकों में वार्तालाप करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:52 PM (IST)
अभिभावकों को दी जाएगी पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण की जानकारी
अभिभावकों को दी जाएगी पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण की जानकारी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: शिक्षा मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला के नेतृत्व एवं स्कूल शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार की देखरेख में राज्य के अंदर उच्च स्तरीय पढ़ाई बारे विद्यार्थियों के अभिभावकों को अवगत करवाने के उद्देश्य से दो व तीन नवंबर को स्कूलों में शिक्षकों व अभिभावकों में वार्तालाप करवाया जाएगा। जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी राज कुमार खोसला व जिला शिक्षाधिकारी प्राइमरी जरनैल सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम का लाभ राज्य के 19 हजार सरकारी प्राइमरी, मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले 27.10 लाख विद्यार्थियों के माता-पिता उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन करने के लिए शिक्षा विभाग 11 नवंबर से पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण (पैस) शुरू कर रहा है। इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों की शामूलियत सुनिश्चित बनाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करना भी इस वार्तालाप का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने स्कूल प्रमुखों सहित शिक्षकों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी मेंबरों, संबंधित पंचायत मेंबरों व मिड डे मील वर्करों से अपील की कि इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार करें ।

chat bot
आपका साथी