सरकारी कालेज में छात्रों को बताए ज्यादा मोबाइल प्रयोग केदुष्प्रभाव

सरकारी कालेज रूपनगर में प्रिसिपल डा.जसविदर कौर के नेतृत्व में चेतना नशा विरोधी लहर ने मोबाइल के दुरुपयोग खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:15 PM (IST)
सरकारी कालेज में छात्रों को बताए ज्यादा मोबाइल प्रयोग केदुष्प्रभाव
सरकारी कालेज में छात्रों को बताए ज्यादा मोबाइल प्रयोग केदुष्प्रभाव

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सरकारी कालेज रूपनगर में प्रिसिपल डा.जसविदर कौर के नेतृत्व में चेतना नशा विरोधी लहर ने मोबाइल के दुरुपयोग खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया। नशा विरोधी लहर के संचालक प्रोफेसर विपन कुमार ने बताया कि इस वेबिनार में एमए भाग पहला राजनीति विज्ञान की प्रियंका ने पहला, जसप्रीत सिंह और रणवीर सिंह ने दूसरा और राजविदर कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इंडियन कौंसिल आफ सोशल विज्ञान की रिपोर्ट अनुसार मौजूदा समय में 73 फीसद से ज्यादा बच्चे इंटरनेट यूजर हैं। इनमें से 38 फीसद बच्चे 15 साल से भी कम उम्र के हैं। लाकडाउन दौरान इंटरनेट मीडिया का प्रयोग 87 फीसद बढ़ा है। देश में प्रति व्यक्ति 280 मिनट इंटरनेट मीडिया पर व्यतीत कर रहा है। देश में इंटरनेट यूजर 90 फीसद समय फेसबुक और नौ फीसद इंस्टाग्राम पर व्यतीत कर रहे हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि ऐप को होम स्क्रीन पर नहीं रखना चाहिए और जरूरत न होने पर इंटरनेट बंद कर देना चाहिए। मोबाइल का बिना मतलब से प्रयोग न करके उस समय को पढ़ाई करने, कसरत करने और परिवार और समाज की सेवा में लगाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी