स्कूली के विद्यार्थियों को थीम पार्क दिखाया

परिवार बिछौड़ा साहिब पब्लिक हाई स्कूल सरसा नंगल के नर्सरी से चौथी कक्षा तक के बच्चों को थीम पार्क दास्तान-ए- शहादत चमकौर साहिब दिखाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:02 PM (IST)
स्कूली के विद्यार्थियों को थीम पार्क दिखाया
स्कूली के विद्यार्थियों को थीम पार्क दिखाया

संवाद सूत्र, घनौली : परिवार बिछौड़ा साहिब पब्लिक हाई स्कूल सरसा नंगल के नर्सरी से चौथी कक्षा तक के बच्चों को थीम पार्क दास्तान-ए- शहादत चमकौर साहिब दिखाया गया। स्कूल की प्रिसिपल नवलीन कौर ने बताया कि थीम पार्क में बच्चों को 3डी एनिमेशन शो द्वारा दस गुरु साहिबानों की जीवनी के अलावा श्री गुरु गोबिद सिंह जी महाराज की जन्म-भूमि पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, नांदेड़ साहिब तक के सफर संबंधी जानकारी दी गई। इसी दौरान उनको माता गुजरी जी और चार साहिबजादों की शहीदी और बंदा सिंह बहादुर के सिख धर्म में योगदान संबंधी भी जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी