छात्रों के लिए सहायक बना विशेष माडल, बिना परेशानी कर रहे पढ़ाई

कोरोना वायरस के कारण स्कूल कालेज व यूनिवर्सिटी आदि बंद होने कारण बच्चे भी घरों में रहने के लिए मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:14 PM (IST)
छात्रों के लिए सहायक बना विशेष माडल, बिना परेशानी कर रहे पढ़ाई
छात्रों के लिए सहायक बना विशेष माडल, बिना परेशानी कर रहे पढ़ाई

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: कोरोना वायरस के कारण स्कूल, कालेज व यूनिवर्सिटी आदि बंद होने कारण बच्चे भी घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। इनके साथ अभिभावक भी अपने बच्चों की पढ़ाई व उनके भविष्य के लिए चितित है। इसके चलते मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई भी परेशानी न आए, को ध्यान में रखते विशेष माडल तैयार किया है। माडल की खासियत यह है कि बच्चे ज्यादा समय बिना मोबाइल के अपनी पढ़ाई तंदुरुस्त तरीके के साथ कर सकते है। स्कूल चेयरमैन अमित चड्ढा ने कहा कि डा. हरविदर कौर पाबला ने इस माडल के बारे में स्कूल अध्यापकों को ट्रेनिंग दी है। इससे पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। माडल का लाभ विशेष तौर पर मेडिकल, नान मेडिकल व कामर्स ग्रुप को होगा। अमित चड्ढा ने कहा कि उनके इस माडल से कोई भी स्कूल या विद्यार्थी जुड़ना चाहता है, तो वह उसका स्वागत करेंगे, ताकि इस कोरोना काल के दौरान कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे।

मंडी में भीेगीं तीन हजार बोरियां

रूपनगर अनाज मंडी में वीरवार रात से हो रही बारिश से कई आढ़तियों के फड़ों पर पड़ी गेहूं की बोरियां भीगती रही। शुक्रवार दोपहर बाद आसमान पर धूप खिलने के बाद लेबर गेहूं की बोरियों में से पानी निकाल रही थी। कुछेक आढ़तियों की लेबर द्वारा बरती गई लापरवाही का मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आ गया है। रूपनगर मंडी में 80 हजार के आसपास बोरियां पक्के फड़ पर पड़ी हैं। इनमें से अंदाजन 3 हजार बोरी के पानी में भीग गई। जागरण टीम ने मौके पर जाकर देखा कि कई बोरियों की ढेरियां बिना क्रेट के लगी थीं। क्रेट न होने की वजह से नीचे की बोरियां बरसात के पानी से भीग चुकी थी। वहीं, प्लास्टिक के बैग भी बरसात के पानी में भीग गए।अजय

chat bot
आपका साथी