खालसा कॉलेज के छात्रों ने किया औद्योगिक दौरा

ाी गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के छात्रों को मोहाली में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का दौरा करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 10:22 PM (IST)
खालसा कॉलेज के छात्रों ने किया औद्योगिक दौरा
खालसा कॉलेज के छात्रों ने किया औद्योगिक दौरा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस विभाग ने वी-वॉक सॉफ्टेवयर डेवलपमेंट के छात्रों को मोहाली में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का दौरा करवाया। इस दौरान उनको आइटी सेक्टर में प्रयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर और तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। कॉलेज के प्रिसिपल डॉ.जसवीर सिंह ने कहा कि ऐसे औद्योगिक दौरे छात्रों के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। इससे जहां छात्र आइटी सेक्टर में प्रयोग की जाने वाली तकनीकों को जानते है, वहीं उन्हें औद्योगिक माहौल का भी पता चलता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को करवाए इस औद्योगिक दौरे से उनके व्यावहारिक ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। वहीं कॉलेज के पीआरओ डॉ.अवतार सिंह ने बताया कि छात्रों ने इस दौरान नॉर्थ पोल, टेक लाइव और एएनबी सॉल्यूशन उद्योगों का दौरा किया। यह दौरा प्रोफेसर सुरिदर कुमार की निर्देशन में किया गया। इस दौरान प्रोफेसर मनदीप सिंह और प्रोफेसर मनप्रीत कौर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी