कश्मीरी कलाकारों ने दी धमाकेदार प्रस्तुति

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में साबर एजुकेशन श्रीनगर के सहयोग के साथ 2020 -21 बैच के जम्मू-कश्मीर के नए विद्यार्थियों के लिए एक शानदारअल्लाह- कश्मीरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:30 PM (IST)
कश्मीरी कलाकारों ने दी धमाकेदार प्रस्तुति
कश्मीरी कलाकारों ने दी धमाकेदार प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में साबर एजुकेशन श्रीनगर के सहयोग के साथ 2020 -21 बैच के जम्मू-कश्मीर के नए विद्यार्थियों के लिए एक शानदार'अल्लाह- कश्मीरी सांस्कृतिक कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का आयोजन विशेष तौर पर कश्मीरी कल्चर, नाच, फोक नाच और कश्मीरी पहनावे को दिखाने और मशहूर करने के लिए किया गया। इस शो में कश्मीर के स्टार कलाकार,रैपर और सिगर्स,रैपकिड अरफात,बाबर मुदासिर,साइमा साफी, नरगिस खातून और सईद तजामुल ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान कश्मीरी स्टार सिगर्स की धमाकेदार म्यूजिकल परफामर्ेंस ने बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को नाचने के लिए मजबूर किया। इससे पहले इस प्रोगराम मौके रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर और चेयरमैन गुरविदर सिंह बाहरा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके उनके साथ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डा.परविदर सिंह, यूनिवर्सिटी की उप -प्रधान (अकादमिक) साहिला बाहरा, उप प्रधान गुरिदर सिंह बाहरा, रजिस्ट्रार प्रो. बीएस सत्याल ,समागम आर्गेनाइजर नईम लोन आदि मौजूद थे। चांसलर गुरविदर सिंह बाहरा ने कहा कि शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए ऐसे कल्चरल प्रोग्राम भी अहम भूमिका निभाते हैं और आज के इस तनावपूर्ण समय की सबसे बड़ी जरूरत भी बन चुके हैं। ऐसे कल्चरल प्रोग्राम में विद्यार्थियों को उन लोगों के साथ मिलने का मौका मिलता है, जिनकी रुचि उनके साथ मेल खाती हो। ऐसे में नेटवर्क बढ़ता है और ज्ञान भी। ऐसे इवेंट में विद्यार्थी न सिर्फ मनोरंजन के लिए बल्कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए हिस्सा लेते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों की तरफ से किया गया कश्मीरी कल्चरल नाच रोफ इस प्रोग्राम दौरान आकर्षण का केंद्र रहा। सांस्कृतिक समागम में लोक नाच, भंगड़ा,फोक नाच ,सिगिग और अन्य ऐसे दिलचस्प इवेंट में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समागम के अंत में साबर एजुकेशन के डायरेक्टर महरान रेशी ने समूह कश्मीरी स्टार सिगर्स और आए मेहमानों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी