पानी की संभाल पर कालेज के छात्रों ने रखे विचार

सरकारी कालेज रूपनगर में प्रिसिपल डाक्टर जसविदर कौर के नेतृत्व में चेतना नशा विरोधी लहर ने पानी की संभाल प्रति जागरूकता के विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 03:47 PM (IST)
पानी की संभाल पर कालेज के छात्रों ने रखे विचार
पानी की संभाल पर कालेज के छात्रों ने रखे विचार

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सरकारी कालेज रूपनगर में प्रिसिपल डाक्टर जसविदर कौर के नेतृत्व में चेतना नशा विरोधी लहर ने पानी की संभाल प्रति जागरूकता के विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। लहर के संचालक प्रोफेसर विपन कुमार ने बताया कि इस वेबिनार में महेश्वरी शुक्ला व अर्शप्रीत कौर ने पहला , जसकरन सिंह ने दूसरा स्थान और रविदर कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके विद्यार्थियों ने कहा कि दुनिया भर में 785 मिलियन लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं, जिनमें 16 करोड़ लोग भारत से हैं। भारत के 17 लाख गांवों की 78 फीसद आबादी को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने कहा कि देश भर के हजारों गांवों में पानी का कोई स्त्रोत नहीं है। भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का 17 फीसद है, जब कि भारत के पास विश्व के कुल पानी का केवल चार फीसद हिस्सा है। विश्व भर के 884 मिलियन लोगों के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं है, जिनमें से 76 मिलियन लोग भारत के हैं। एक रिपोर्ट अनुसार भारत में 70 फीसद पीने वाला पानी प्रदूषित है। इनमें से सालाना 3.77 करोड़ लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक किलो चावल पैदा करने के लिए चार हजार लीटर पानी का उपभोग हो रहा है। इस हिसाब से वर्ष 2037 तक पंजाब के गई गांवों में पानी की कमी पैदा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी बहुत ही अनमोल है, इसलिए हरेक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह पानी की एक बूंद भी बर्बाद न करे और इसकी बर्बादी को रोकने में अपना योगदान डाले।

chat bot
आपका साथी