कृषि अध्यादेश के विरोध में लगाया धरना

यूथ कांग्रेस के महासचिव मोनू भूंबला की अध्यक्षता में मंगलवार को बस स्टैंड बैंस पर कृषि अध्यादेश के विरोध में धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:36 PM (IST)
कृषि अध्यादेश के विरोध में लगाया धरना
कृषि अध्यादेश के विरोध में लगाया धरना

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : यूथ कांग्रेस के महासचिव मोनू भूंबला की अध्यक्षता में मंगलवार को बस स्टैंड बैंस पर कृषि अध्यादेश के विरोध में धरना दिया गया। इस दौरान मोनू भुंबला ने कहा कि पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिदर सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देशों तहत ये धरना दिया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आर्डिनेंस पूरी तरह किसान विरोधी है। इससे किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य खत्म हो जाएगा। किसानों की फसल बिखरने लगेगी। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुक्सान होगा। नेताओं ने नारेबाजी करते हुए उक्त आर्डिनेंस को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर बरिदर बालेवाल, हरविलास टिब्बा, मनिदर करतारपुर, अमन बैंस, रमन चौहान, हनी भूबला, सोढी, विक्की यूथ कांगेसी नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी