सील तोड़ कर चलाए जा रहे थे क्रशर, मामला दर्ज

नंगल नंगल उपमंडल के खेड़ा कलमोट क्षेत्र में माइनिंग विभाग ने पुलिस में दो क्रशर मालिकों पर मामला दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 12:00 AM (IST)
सील तोड़ कर चलाए जा रहे थे क्रशर, मामला दर्ज
सील तोड़ कर चलाए जा रहे थे क्रशर, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल उपमंडल के खेड़ा कलमोट क्षेत्र में माइनिंग विभाग ने पुलिस में दो क्रशर मालिकों पर मामला दर्ज करवाया है। इस इलाके में बड़े पैमाने पर चल रही अवैध माइनिंग को रोकने के मकसद से ही की गई इस कार्रवाई के अंतर्गत माइनिंग अधिकारी सिमरनप्रीत कौर के बयानों पर पुलिस ने गुरविंदर दोआबा स्टोन क्रशर तथा स्टार स्टोन क्रशर के मालिकों व चालकों पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि खेड़ा कलमोट क्षेत्र व इसके आसपास नियमों के विरुद्ध चल रहे क्रशर सील किए गए थे। इनमें से उक्त आरोपितों ने सील तोड़ कर क्रशर चलाने शुरू कर दिए। मौके पर पहुंच कर माइनिंग अधिकारी ने जांच करने के बाद पुलिस के पास ब्यान दर्ज करवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नया नंगल चौकी इंचार्ज एवं जाच अधिकारी नरेंद्र सिंह के अनुसार उक्त दो क्रशर मालिकों व चालकों पर माइनिंग एक्ट 1957 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी