पे कमिशन को लागू कर बंद करें ठेकेदारी सिस्टम

स्टेट एलोकेटिड इंप्लाइज यूनियन नंगल ने मंगलवार को बैठक कर नंगल शहर के हालातों तथा बढ़ती जा रही बेरोजगारी पर चिंता जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 12:12 AM (IST)
पे कमिशन को लागू कर बंद करें ठेकेदारी सिस्टम
पे कमिशन को लागू कर बंद करें ठेकेदारी सिस्टम

जागरण संवाददाता, नंगल: स्टेट एलोकेटिड इंप्लाइज यूनियन नंगल ने मंगलवार को बैठक कर नंगल शहर के हालातों तथा बढ़ती जा रही बेरोजगारी पर चिंता जताई है। इसके लिए सदस्यों ने पंजाब सरकार से माग उठाई है कि जल्द बीबीएमबी में पंजाब राज्य के शेयर कोटे के खाली पड़े पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती शुरू की जाए। यूनियन के प्रधान यशपाल तथा अन्य पदाधिकारियों मदन गोपाल कौशल, रवि कात, अजय कुमार शर्मा, होशियार सिंह राणा, मेहरबान सिंह ने कहा है कि पे कमिशन की माग को पूरा करने का वादा चार साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। ऐसे में जल्द पे कमिशन लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में पंजाब कोटे के पद भी बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं। इस दिशा में भी कोई ठोस कदम अभी तक उठाया नहीं जा रहा है। बड़ी संख्या में कर्मियों की रिटायरमेंट के कारण खाली पदों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो चुकी है। हालात यह हैं कि नंगल शहर उजड़ने के कगार की तरफ अग्रसर हो रहा है। इसके अलावा यूनियन ने निजीकरण की पालिसी का पुरजोर विरोध कर ठेकेदारी प्रथा को बंद कर रेगुलर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने का भी आग्रह किया है। संगठन ने बीबीएमबी प्रशासन से माग की कि नंगल टाउनशिप में करोड़ों रुपये की संपत्ति बर्बाद हो रही है, ऐसे में मकान व कोठिया एनएफएल की तर्ज पर मौजूदा कर्मचारियों व कर्मचारियों को लीज पर देने की पालिसी भी जल्द तैयार करनी चाहिए, ताकि खाली पड़े मकान व कोठियों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी