विधानसभा स्पीकर के स्टाफ कर्मचारियों ने करवाई वैक्सीनेशन

नंगल के विभिन्न जगहों पर चिकित्सा संस्थानों में लगातार कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:26 PM (IST)
विधानसभा स्पीकर के स्टाफ कर्मचारियों ने करवाई वैक्सीनेशन
विधानसभा स्पीकर के स्टाफ कर्मचारियों ने करवाई वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल के विभिन्न जगहों पर चिकित्सा संस्थानों में लगातार कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी है। बीबीएमबी अस्पताल के अलावा सिविल अस्पताल नंगल तथा मिन्नी पीएचसी कथेड़ा में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहरवासी जागरूकता का परिचय देते हुए लगातार टीका लगवाने आ रहे हैं।

उधर, कोविड-19 की रोकथाम के प्रति बेहद गंभीर नजर आ रहे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के स्टाफ सदस्यों में स्पीकर के चालक मुकेश कुमार व अन्य सदस्यों में मंगलेश कुमार ने भी सिविल अस्पताल में टीकाकरण करवाया। इस मौके पर सिविल अस्पताल के सीनियर लैब टेक्नीशियन हरबख्श सिंह तथा पूर्व पार्षद विजय कौशल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लोग लगातार वैक्सीन लगवा कर खुद को सुरक्षित बना रहे हैं। बीबीएमबी के भाखड़ा ट्रेनिंग सेंटर में भी युवा समाजसेवक चेतन सहोड़ तथा डा. नेहा शर्मा ने टीका लगवाकर आमजनों से आग्रह किया है कि जल्द सभी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवा लें। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए शुरू हुए टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ही उन्होंने टीकाकरण करवाया है। नाके पर एसडीएम व डीएसपी ने सुनीं लोगों की दिक्कतें संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में कोरोना क‌र्फ्यू के आदेशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है । इसी के तहत मंगलवार को श्री नयना देवी उपमंडल के तहत लगाए गए इंटर स्टेट बैरियर का एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम व डीएसपी नयना देवी अभिमन्यू वर्मा ने निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के तहत बैहल, टोबा सुहेला व घोड़ा बैरियर की व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने आने- जाने वाले लोगों से बातचीत कर उनसे सुझाव लेकर उनकी समस्याएं भी सुनी।

chat bot
आपका साथी