झिजड़ी जोन की आठ पंचायतों के विकास को बांटे 1.27 करोड़ के चेक

पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने गांव झिजड़ी में मार्केट कमेटी आनंदपुर साहिब के चेयरमैन हरबंस लाल मैहंदली और ब्लाक समिति मेंबर परमला देवी की अगुआई में झिजड़ी के अधीन आती आठ ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 27 लाख रुपये की ग्रांट के चेक बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:13 PM (IST)
झिजड़ी जोन की आठ पंचायतों के विकास को बांटे 1.27 करोड़ के चेक
झिजड़ी जोन की आठ पंचायतों के विकास को बांटे 1.27 करोड़ के चेक

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने गांव झिजड़ी में मार्केट कमेटी आनंदपुर साहिब के चेयरमैन हरबंस लाल मैहंदली और ब्लाक समिति मेंबर परमला देवी की अगुआई में झिजड़ी के अधीन आती आठ ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 27 लाख रुपये की ग्रांट के चेक बांटे। इस दौरान राणा केपी सिंह ने कहा कि चंगर इलाके के गांवों को सिचाई वाला पानी देने के लिए शुरू की लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के पहले पड़ाव का काम मुकम्मल होने वाला है। इस स्कीम के दूसरे पड़ाव, मस्सेवाल वाली स्कीम का काम एक नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। पांच मरले के प्लाट देने के लिए कुछ पंचायतों द्वारा जरूरतमंद लोगों के बजाय उन लोगों का लिस्ट में नाम डालने के सवाल पर राणा केपी सिंह ने कहा कि पंजाब में जितने गरीब लोग बेघर हैं, उनको रहने के लिए पांच मरले का प्लाट सरकार ने देने का एलान किया है। इस मौके पर रमन कुमार रमी पूर्व सरपंच, चौधरी भक्त राम एग्रीकल्चर सोसायटी प्रधान, एडवोकेट विनोद शर्मा सरपंच मैहंदली खुर्द, बलवीर सिंह भीरी प्रधान ट्रक यूनियन, कृष्ण देव काला, बिसन दास, पंडित निरजंण शर्मा, गुरदीप सिंह रायपुर साहनी, ब्रह्मा नंद शर्मा, राम कुमार, बलदेव कुमार, असोक कुमार, नंद लाल मींढवा, किशोर कुमार नक्किया, कृष्ण अवतार, जरनैल सिंह सरपंच निक्कूवाल, बुद्ध राम मींढवा, गुड्डू राम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी