स्पीकर राणा केपी सिंह ने बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन

आनंदपुर साहिब क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त दिए जाने वाले एलपीजी गैस कनेक्शन को बांटने की पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:28 PM (IST)
स्पीकर राणा केपी सिंह ने बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन
स्पीकर राणा केपी सिंह ने बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : आनंदपुर साहिब क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त दिए जाने वाले एलपीजी गैस कनेक्शन को बांटने की पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने शुरुआत की। इस स्कीम के तहत 400 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई में पंजाब सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंदों की भलाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बुढ़ापा और विधवा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह की गई है। इसके अलावा लड़कियों के लिए शगुन स्कूल 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुफ्त बस सफर की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसका राज्य की महिलाएं लाभ ले रही हैं। उन्होंने कहा कि गैस क नेक्शन प्राप्त करने वाले लाभपात्रियों की जिदगी में सुधार आएगा और उनके रहने सहने में बदलाव होगा। उन्होंने इस स्कीम को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का धन्यवाद किया। इस मौके पर जसविदर सिंह ढिल्लों गैस एजेंसी मालिक आनंदपुर साहिब, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड रूपनगर राकेश चौधरी, चेयरमैन मार्केट कमेटी हरबंस लाल मैहंदली, डायरेक्टर पीआरटीसी कमलदेव जोशी, प्रधान कांग्रेस कमेटी प्रेम सिंह बासोवाल, चेयरमैन ब्लाक समिति आनंदपुर साहिब राकेश चौधरी, रणजोध सिंह वन रेंज अफसर आनंदपुर साहिब, चंद सिंह बीडीपीओ आनंदपुर साहिब, संजीवन राणा सरपंच अगमपुर, राम राणा सिंह, मोहन सिंह भसीन सरपंच मासेवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी