स्पीकर व सांसद ने नंगल में आक्सीजन प्लांट का लिया जायजा

आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए नंगल की बीबीएमबी वर्कशाप में बंद पड़े आक्सीजन प्लाट को चालू करने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने पहुंचे सासद मनीष तिवारी व पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने उम्मीद जताई है कि एक सप्ताह के भीतर आक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 06:54 PM (IST)
स्पीकर व सांसद ने नंगल में आक्सीजन प्लांट का लिया जायजा
स्पीकर व सांसद ने नंगल में आक्सीजन प्लांट का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, नंगल

आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए नंगल की बीबीएमबी वर्कशाप में बंद पड़े आक्सीजन प्लाट को चालू करने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने पहुंचे सासद मनीष तिवारी व पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने उम्मीद जताई है कि एक सप्ताह के भीतर आक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाएगा।

सासद मनीष तिवारी ने बताया कि स्पीकर राणा केपी सिंह की दूरदर्शिता से ही नंगल में बंद पड़े आक्सीजन प्लाट को चलाने का कार्य शुरू किया गया है जिसमें कोलकाता, लुधियाना जैसे महानगरों से टेक्नीशियन बुलाए गए हैं। केंद्र स्तर तक ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ संपर्क बनाकर प्लांट को चालू करने के आदेश बीबीएमबी के चेयरमैन की ओर से जारी करवाए गए तब जाकर प्लांट को चालू करने का काम शुरू किया गया।

बीबीएमबी के अधिकारियों ने यह फीडबैक दिया है कि सिलेंडर फिलिंग के समय समस्या आ रही है जिसे जल्द दूर करके प्लाट को चालू कर दिया जाएगा। इस प्लाट से रोजाना भरे जाने वाले 100 सिलेंडर काफी हद तक आक्सीजन की कमी को दूर करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा रूपनगर जिला में तीन स्विंग ऑक्सीजन प्लाट लगाने की दिशा में भी प्रयास जारी है वहीं पंजाब सरकार का एक आक्सीजन प्लाट जिला रूपनगर में लगाए जाने की पूर्ण उम्मीद है।

------------------- जिला रूपनगर में स्थापित होगा पंजाब सरकार का एक आक्सीजन प्लांट : स्पीकर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने आक्सीजन प्लाट के जल्द शुरू होने की उम्मीद जताते हुए बताया है कि पंजाब सरकार ने तीन आक्सीजन प्लाट लगाने का फैसला किया है। उम्मीद है कि जिला रूपनगर में एक प्लाट स्थापित होगा। इसके अलावा बीबीएमबी तथा अन्य प्रयासों के तहत आक्सीजन का उत्पादन इतना हो जाएगा जिससे जिला रूपनगर में ऑक्सीजन की कमी कभी पेश नहीं आएगी।

इस मौके पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीयल डेवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, भाखड़ा बाध के चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, नगर कौंसिल चेयरमैन संजय साहनी, उप मुख्य लेखा अधिकारी केके कचोरिया, नंगल विद्युत मंडल के एक्सीयन विनोद शर्मा, मान्यता प्राप्त संगठन के प्रधान सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, गोपाल कृष्ण शर्मा, नवीन चंद्र, अशोक शर्मा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी