रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में मनाया गणतंत्र दिवस

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देश भक्ति के जोश से मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:11 PM (IST)
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में मनाया गणतंत्र दिवस
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में मनाया गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देश भक्ति के जोश से मनाया। प्रोग्राम की शुरुआत रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविदर सिंह बाहरा ने कैंपस में प्रभावशाली समागम के दौरान तिरंगा झंडा फहराने के साथ की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समागमों में से एक है, क्योंकि इस दिन पास किए संविधान ने भारत को एक प्रभुसत्ता, लोकतंत्रीय और गणतंत्र राज्य बनाया है। इस मौके वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. परविदर सिंह ने कहा कि हम आज जो लोकतंत्रीय अधिकारों का आनंद मानते हैं, वह हमारे आजादी संग्रामियों और हमारे संविधान के निर्माताओं की शहादतों का निष्कर्ष है। उन्होंने कहा कि भारत की एक अमीर सांस्कृतिक विरासत है और यह विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। विभिन्न राज्यों के नाच और लोकगीतों का सांस्कृतिक समूह इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार प्रोफेसर बीएस सतयाल, डायरेक्टर एडमिन बीएस बैंस, विभिन्न कालेज के डीन और प्रिसिपल और विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: अनाज मंडी में सब डिवीजन स्तर पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर तिरंगा झंडा फहराने की रस्म एसडीएम हरप्रीत सिंह अटवाल ने निभाई। इस मौके पर चमकौर साहिब के तहसीलदार सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार दलविदर सिंह, डीएसपी, बीडीपीओ मेजर सिंह ढिल्लों, सीडीपीओ चरनजीत कौर व ईओ नगर पंचायत रजनीश सूद भी उपस्थित थे। एसडीएम मोरिडा ने सम्मानित किए समाजसेवी संवाद सूत्र, मोरिडा: बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह खालसा कन्या कालेज मोरिडा में मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे विभिन्न ओहदेदारों और अधिकारियों ने शिरकत की। सुबह साढ़े नौ बजे तिरंगा फहराने की रस्म एसडीएम जसबीर सिंह मोरिडा ने अदा की। इसके बाद कालेज के एनएसएस वालंटियरों ने रंगारंग प्रोग्राम पेश किए। इस दौरान एसडीएम ने कोरोना काल और समाज की भलाई के काम कर रहे लोगों के अलावा प्रिसिपल पुशपिदर कौर, मनजीत सिंह कौर, हरबंस कौर को सम्मानित भी किया। इस मौके पर गुरविदर सिंह ककराली चेयरमैन मार्केट कमेटी मोरिडा, तहसीलदार अमनदीप चावला, नायब तहसीलदार कुलविदर सिंह, चरनजीत सिंह चन्नी वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी मोरिडा, ईओ अशोक पथरिया, जीओजी जरनैल सिंह व मास्टर जगीर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी