महिला से दो तोले सोने की चेन झपटकर बाइक सवार फरार

पनगर में विजया बैंक के सामने दशमेश नगर के रिहायशी इलाके में एक बुजुर्ग महिला के गले से दो मोटरसाइकिल सवार युवक दो तोले सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:12 PM (IST)
महिला से दो तोले सोने की चेन झपटकर बाइक सवार फरार
महिला से दो तोले सोने की चेन झपटकर बाइक सवार फरार

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर में विजया बैंक के सामने दशमेश नगर के रिहायशी इलाके में एक बुजुर्ग महिला के गले से दो मोटरसाइकिल सवार युवक दो तोले सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। महिला शारदा शर्मा अपने घर के बाहर गेट पर कुर्सी पर बैठी। इसी बीच एक युवक ने बुजुर्ग महिला से उनके घर में इंटरनेट कनेक्शन के बारे में बात की। जैसे ही शारदा शर्मा घर के अंदर जाने लगी, तो युवक ने पलक झपकते ही उसके गले में डाली सोने की चेन झपट ली और बाहर खड़े एक अन्य बाइक सवार युवक सहित दोनों फरार हो गए। शोर मचाने के बाद कालोनी के लोग बाहर आ गए और मौके पर जा रहे एक दोपहिया वाहन सवार ने लुटेरों का पीछा भी किया, पर उनका कोई भी पता नहीं चला। वहीं महिला के बेटे सचिन शर्मा ने बताया कि सोने की चेन दो तोले की थी, जिसकी कीमत 80 हजार के लगभग थी। पुरी वारदात वहां पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 10 ग्राम नशीले पाउडर समेत एक काबू संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: पुलिस ने अप्पर बड्ढल गांव में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 10 ग्राम नशीले पाउडर समेत काबू किया है। थाना प्रमुख हरकीरत सिंह सैनी ने बताया कि एएसआइ अंग्रेज सिंह अपनी टीम के साथ वहां पर गश्त पर थे। इस दौरान अप्पर बड्ढल टी प्वाइंट के पास नंद लाल पुत्र अमर नाथ निवासी धरोट को शक के अधार पर रोका गया। जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से10 ग्राम नशीला पाउडर प्राप्त हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी