एनएफएल के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने हिंदी पखवाड़े में रखे विचार

नंगल भारत सरकार के राजभाषा विभाग तथा एनएफएल कारपोरेट कार्यालय के दिशा-निर्देशों से नंगल में एनएफएल की ओर से हिंदी पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:15 AM (IST)
एनएफएल के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने हिंदी पखवाड़े में रखे विचार
एनएफएल के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने हिंदी पखवाड़े में रखे विचार

जागरण संवाददाता, नंगल: भारत सरकार के राजभाषा विभाग तथा एनएफएल कारपोरेट कार्यालय के दिशा-निर्देशों से नंगल में एनएफएल की ओर से हिंदी पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम जारी है। इस दौरान एनएफएल नंगल के प्रमुख राकेश कुमार मड़कन ने कहा कि सभी हिंदी का प्रयोग निरंतर करते रहें। 28 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक एवं प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी कार्मिकों को हिंदी पखवाड़ा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने इस दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में भी सभी से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पखवाके का समापन पुरस्कार वितरण से किया जाएगा। कार्यक्रम की संचालक एवं हिंदी अनुभाग अधिकारी सीमा कौशल ने बताया कि कोरोना की वैश्रि्वक महामारी के मद्देनजर भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करके ही हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी